नैनीताल नगर पालिका की नौ सभासदों का प्रतिनिधिमंडल सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने पहुँचा - Punjab Times

नैनीताल नगर पालिका की नौ सभासदों का प्रतिनिधिमंडल सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने पहुँचा

नैनीताल,  नैनीताल नगर पालिका की नौ सभासदों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने पहुँचा। जहां उन्होंने शहर की विभिन्न समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को ज्ञापन सौंप मालरोड का ट्रीटमेंट करने, सूखाताल झील के पुनर्निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांचने समेत विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की।

कुमाऊं सभासद संगठन से जुड़े नैनीताल के नौ सभासदों के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार रात सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम के साथ सभासदों की संक्षिप्त वार्ता भी हुई। वार्ता में सभासदों ने शहर की विभिन्न समस्याओं से सीएम को अवगत कराया। कृष्णापुर सभासद कैलाश रौतेला ने क्षेत्र में प्रस्तावित मार्ग की निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रवासियों को हो रही समस्याओं को सीएम के सामने रखा।

सभासद रेखा आर्य ने बलियानाले क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के कारण लोगों को विस्थापन को लेकर खड़ी हो रही समस्या से सीएम को अवगत कराया। अयारपाटा सभासद मनोज साह जगाती ने शहर में बढ़ रहे स्मेक के कारोबार, सूखाताल झील के पुनर्निर्माण कार्य मे गुणवत्तापरक कार्य नहीं होने और टूटी मालरोड का ट्रीटमेंट नहीं होने से भविष्य में संभावित परेशानी से सीएम को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में सभासद भगवत रावत, कैलाश रौतेला, मनोज साह जगाती, राजू टांक, सागर आर्य, निर्मला चंद्रा, रेखा आर्य, सुरेश चंद्र, गजाला कमाल मौजूद रहे।

इन समस्‍याओं के निस्‍तारण की मांग

सभासदों ने सीएम को ज्ञापन सौंप शहर के सभी वार्डो में भवन बनाने की स्वीकृति देने, खस्ताहाल सीवर लाइनों का पुनर्निर्माण करने, नैनी झील से जुड़े नालों की सफाई और पुनर्निर्माण करवाने, शहर में जिला विकास प्राधिकरण की मनमानी रोकने और कर्मचारियों व अधिकारियों की संपत्ति की जांच करवाने, पानी और बिजली के बिलों में अनियमितता दूर करने, रैमजे अस्पताल में आईसीयू व वेंटिलेटर रूम बनवाने और पालिका के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन एरियर और ग्रेजुएटी के लंबित भुगतान को शासन की ओर से जारी करवाने की मांग की। जिस पर सीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *