सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, कभी सफल नहीं होगी अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा - Punjab Times

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, कभी सफल नहीं होगी अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा

 राज्य ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध मतांतरण में सक्रिय संस्थाओं व संगठनों को करारा जवाब दिया है। योगी ने कहा कि सभी को सनातन धर्म पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म, विश्व में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।

अवैध मतांतरण कराने वालों की मंशा कभी सफल नहीं होगी

सनातन धर्म के साथ छेड़छाड़ करने का मतलब मानवता के साथ खिलवाड़ है। जो लोग अवैध मतांतरण के माध्यम से राष्ट्रांतरण की कुत्सित मंशा के साथ भारत के अंदर कार्य करना चाहते हैं, उनकी मंशा कभी सफल नहीं होने वाली। महाराष्ट्र के जलगांव में अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना समुदाय के कुंभ कार्यक्रम के समापन समारोह में सोमवार को योगी ने कहा कि जो सभी प्रकार की कामनाओं और सिद्धियों की पूर्ति कर दे, वही कुंभ का भाव है।

विश्व को मानवता की राह दिखाने वाले भारत में जन्म लिया

बंजारा कुंभ ने यह साबित कर दिया है कि वो भारत माता की रक्षा करने, उसके पूज्य संतों, ऋषियों, महापुरुषों व क्रांतिवीरों के संकल्प को अब धर्मजागरण के माध्यम से सिद्धि की पराकाष्ठा तक पहुंचाएगा। यह सौभाग्य की बात है कि हमने विश्व को मानवता की राह दिखाने वाले भारत में जन्म लिया है।

भारत को दुनिया के टाप 20 बड़े देशों का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ

दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म जो दुनिया में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है, उसमें जन्म लेने का सौभाग्य हम सबको प्राप्त है। सनातन धर्म का मतलब है मानव धर्म। आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में भारत को दुनिया के टाप 20 बड़े देशों का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री ने हर भारतवासी को पंच प्रण की याद दिलाते हुए कहा था कि देश के अंदर से गुलामी के अंश को सदैव के लिए समाप्त करना होगा।

अयोध्या में पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद हो रहा राम मंद‍िर न‍िर्माण

राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डेन का नाम अब अमृत उद्यान हो गया है। अयोध्या में पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त करके भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। कहा कि कुंभ कार्यक्रम के माध्यम से पूरे भारत के बंजारा समाज को एक साथ जोड़ने की जो कोशिश की गई है, वह सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed