CM योगी आदित्यनाथ की सरकारी कर्मचारियों से अपील, एक परिवार को गोद लेकर उनके साथ मनाएं दिवाली

आगरा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं साथ ही सरकारी कर्मचारियों से अपील की है कि गरीब परिवारों को गोद लें और उनके साथ दिवाली मनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारे पास साढ़े 16 लाख सरकारी कर्मचारी हैं और 4 लाख पुलिस बल हैं। उन सभी से अपील है कि एक परिवार को इस अवसर पर गोद लेकर दीपावली उनके साथ मनाएं।

वहीं, उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे सब एक-एक घर को अपनाएं और उन घरों में दीप जलाने और मिठाई प्रदान करने में अपना योगदान दें, उन परिवारों के बच्चों को भी दीपावली का उपहार दें।

अयोध्या में बुधवार को भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर उन लोगों द्वारा भी दिये जलाए जाएंगे जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि दीपोत्सव सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में भी प्रसिद्घ हो रहा है। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।

Koo App

दीप से दीप जलाने और व्यक्ति से व्यक्ति को जोड़ने का पर्व है दीपोत्सव।

मेरी अपील है कि सभी मा. जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी व कर्मचारी गण किसी एक वंचित एवं जरूरतमंद परिवार के संग दीपावली पर्व को पूरे उत्साह व आनंद के साथ मनाएं।

इसी में पर्व की सार्थकता है।

जय श्री राम!

Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 3 Nov 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *