नेपोटिज़्म को लेकर बिग बॉस के घर में हुई झड़प, जान कुमार ने कहा- ‘बाप पे मत जा’

साल 2020 में बॉलीवुड और फ़िल्म इंडस्ट्री को लेकर काफी कुछ बातें हुई हैं। इसमें सबसे ज्यादा चर्चित मुद्दा रहा है-नेपोटिज़्म। इस मुद्दे को लेकर कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स काफी कुछ कह चुके हैं। अब यह मामला बिग बॉस 14 के घर में पहुंच गया है। यहां भी अब नेपोटिज़्म का मुद्दा उछलने वाला है। ख़ास बात है कि इस पर तीखी झड़प भी होने वाली है।

दरअसल, कलर्स टीवी ने आज यानि 26 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इसमें दिखाया गया है कि राहुल वैद्य दूसरे खिलाड़ियों को एलिमिनेट कर रहे हैं। इसमें वह सबसे पहले जान कुमार सानू का नाम लेते हैं। राहुल कहते हैं- ‘जिसको मैं नॉमिनेट करना चाहता हूं, वो हैं जान। मुझे नेपोटिज़्म से सख़्त नफरत है।’ उनके इस कमेंट पर घर वाले काफी गंभीर रिएक्शन देते दिख रहे हैं।

इसके बाद कमेंट पर बवाल मच जाता है। एक प्रतिभागी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हैं। वहीं, जान कुमार सानू कहते दिख रहे हैं कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरे पिता हैं। वहीं, राहुल कहते दिख रहे हैं कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे बाप क्या करते हैं? वीडियो में दिख रहा है कि इस मामले को लेकर जान काफी गुस्से में आ जाते हैं। वह कहते हैं- ‘बाप पे मत जा। ना ही तेरी औकात है।’ राहुल और जान के बीच हाथापाई की भी नौबत आती दिख रही है।

बता दें, जान कुमार सानू के पिता कुमार सानू एक फेमस सिंगर हैं। वहीं, राहुल वैद्य इंडियन आइडल के पहले सीज़न की खोज़ हैं। दोनों की फील्ड सेम है। ऐसे में नेपोटिज़्म का मुद्दा काफी गंभीर होता दिख रहा है। अगर यह मुद्दा उठता है, तो इसका रिएक्शन घर के बाहर दर्शकों के बीच देखने को मिल सकता है। वहीं, आने वाले टाइम घर में और अधिक हंगामा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed