मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने लखनऊ के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर बनाए जाने के दिए निर्देश - Punjab Times

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने लखनऊ के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर बनाए जाने के दिए निर्देश

लखनऊ, प्रदेश के सभी जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर बनाए जाने के निर्देश बुधवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने दिए। उन्होंने सभी मेडिकल कालेजों में इमरजेंसी ट्रेनिंग सेंटर बनाए जाने के आदेश भी दिए हैं। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने छह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारियों की देखरेख में चल रही स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम लगाने व स्टाफ में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए। अभी 108 व 102 एंबुलेंस सेवा की 4,400 से अधिक चल रही एंबुलेंस में ही जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि फेज दो में हरदोई में बनाए जा रहे स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय 81 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। मिर्जापुर में बन रहे मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का 72 प्रतिशत निर्माण कार्य, गाजीपुर में बन रहे महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का 81 प्रतिशत निर्माण कार्य, सिद्धार्थ नगर में बन रहे माधव प्रसाद त्रिपाठी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का 96 प्रतिशत निर्माण कार्य, देवरिया में बन रहे महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का 97 प्रतिशत निर्माण कार्य और प्रतापगढ़ में बन रहे डा. सोने लाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का 88 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

इस पर उन्हें निर्देश दिए गए कि बाकी कार्य शीघ्र पूरा कराया जाए। इस मौके पर बैठक में प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed