भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने देहरादून पहुंचकर पार्टी की चुनावी तैयारियों को परखा - Punjab Times

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने देहरादून पहुंचकर पार्टी की चुनावी तैयारियों को परखा

विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व भी सक्रिय हो गया है। इस क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने रविवार को देहरादून पहुंचकर पार्टी की चुनावी तैयारियों को परखा। साथ ही बदली परिस्थितियों में हो चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष रविवार शाम को देहरादून पहुंचे और फिर उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव की तैयारियों के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों से विमर्श किया। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी लाकेट चटर्जी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार व राजेंद्र भंडारी उपस्थित थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय महामंत्री ने चुनावी दृष्टि से प्रदेश में अब तक की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। साथ ही कोरोना संक्रमण की छाया में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की रणनीति समेत अन्य विषयों पर चर्चा की। इस कड़ी में उन्होंने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति का ब्योरा लिया। उन्होंने बदली परिस्थितियों के हिसाब से चुनावी तैयारियों को धरातल पर मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। माना जा रहा कि बैठक में प्रत्याशियों के चयन के संबंध में भी विमर्श किया गया। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सोमवार को भी चुनावी तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पार्टी नेताओं की बैठक लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *