बहुचर्चित चन्‍दुर्रा पेट्रोल काण्‍ड के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एमएलसी ने सपा समर्थकों के साथ दिया धरना - Punjab Times

बहुचर्चित चन्‍दुर्रा पेट्रोल काण्‍ड के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर एमएलसी ने सपा समर्थकों के साथ दिया धरना

15 सूत्रीय मॉगों को लेकर मुख्‍यमंत्री को सम्‍बोधित ज्ञापन भी सौंपा एसडीएम को

(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)

कोंच (जालौन)। जनपद जालौन की कोंच तहसील में एमएलसी रमा निरंजन ने चन्‍दुर्रा के पेट्रोल काण्‍ड में दो लोगों की जलने से मौके के मामले में बचे शेष दो अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी न होने एवं जनपद जालौन की मुख्‍य समस्‍याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

जनपद जालौन के कोंच में तहसील परिसर में चदुर्रा पेट्रोल हत्‍याकाण्‍ड में शेष दो अभियुक्‍तों की गिरफ्तारी एवं इस काण्‍ड में मृतक दोनों लोगों के परिजनों को बीस बीस लाख रूपये आर्थिक सहायता प्रदान कराये जाने, सम्‍पूर्ण किसानों के कर्जे मॉफ किये जाने, किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्‍य दिलाने, अल्‍पसंख्‍यक समाज का उत्‍पीड़न रोकने, अनुसूचित जाति अनूसूचित जनजाति का उत्‍पीड़न रोकने, जनपद की पेयजल समस्‍या दूर करने, व्‍यापारियों के साथ न्‍याय करने, अन्‍ना पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, चैकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा उत्‍पीड़न किये जाने, जनपद जालौन से मजदूरों का पलायन रोके जाने, माधौगढ़ से निर्भय सिंह काण्‍ड की जॉच कराने, जालौन में ही बेरोजगारों को रोजगार देने एवं सपा कार्यकर्ताओं का उत्‍पीड़न रोके जाने को लेकर एमएलसी रमा निरंजन ने सपा समर्थकों सहित धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्‍होनें उपस्थित सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच एमएलसी रमा निरंजन ने कहा कि बेटी बचाओ और बेटी पढाओ का सुन्‍दर नारा देने वाली भाजपा की इस सरकार में न ही बहू सुरक्षित है और न ही बेटी सुरक्षित है। उन्‍होनें कहा कि आज आप लोग देख रहे हैं कि किस तरह से बेटियों की इज्‍जत से सत्‍तादल के विधायक खेल रहे हैं और उसके पिता को किस तरह से पुलिस जो लोगों की रक्षा करने का काम करती है राजनीतिक दलों से मिलकर उसकी हत्‍या कर देती है और पुलिस के अधिकारी कहते हैं कि अभी विधायक जी के ऊपर आरोप लगे हैं आरोप सिद्ध नहीं हुये हैं, बड़े ही शर्म की बात है इस प्रकार जा व्यान। उन्‍होनें कहा कि योगी जी कहॉ है आपका नारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ। वहीं उन्‍होनें कहा कि वो तो भला हो मीडिया का जिन्‍होनें इस प्रकरण को निष्‍पक्षता से लिखा और लोगों को दिखाया और जिसका परिणाम यह हुआ कि आज विधायक सही जगह पर हैं जहॉ पर उन्‍हें होना चाहिये था। इस दौरान इलैक्‍ट्रानिक मीडिया से मुखातिव होते हुये एमएलसी प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन ने कहा कि आज जालौन में मौरंग सोने के भाव बिक रही है और आप लोगों को पता होगा कि सपा सरकार में किस भाव मिलती थी। वहीं उन्‍होनें कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था बुरी तरह चरमरा गयी और ध्‍वस्‍त हो गयी है। वहीं सपा जिलाध्‍यक्ष वीर पाल सिंह दादी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्जमॉफी के नाम पर किसानों को छला है। उनकी यह योजना किसानों के साथ भददा मजाक रही है। वहीं पूर्व प्रधान एट लालजी सिंह निरंजन ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में जमीन और असमान का अन्‍तर है। उन्‍होनें कहा कि आप लोग बतायें कि 15 लाख आये किसी के खाते में, उन्‍होनें कहा कि पन्‍द्रह लाख तो छोड़ो 15 रूपया तक किसी गरीब के खाते में नहीं आये। इस दौरान पूर्व विधायक दयाशंकर वर्मा ने भी भाजपा सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया है। उन्‍होनें कहा कि इस सरकार ने अपने किये हुये वायदे नहीं निभाये हैं। इस दौरान सपा नेता हरिश्‍चन्‍द्र तिवारी, रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाईगर सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन के बाद 15 सूत्रीय मॉगों को लेकर मुख्‍यमंत्री को सम्‍बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोंच सुरेश कुमार सोनी को दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed