सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी और प्रीति जिंटा जैसे कलाकारों ने हेलोवीन के अवसर पर अपनी दिलचस्प तस्वीरें सोशल मिडिया पर की शेयर

प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी और प्रीति जिंटा जैसे कलाकारों ने हेलोवीन के अवसर पर अपनी दिलचस्प तस्वीरें सोशल मिडिया पर शेयर की हैl कोरोना के बीच बॉलीवुड के कलाकार कई त्यौहार खुलकर मना रहे हैंl अब कलाकारों ने हेलोवीन पूरे जोरों-शोरों से मनाया हैl उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें शेयर की हैl

इसमें प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी और प्रीति जिंटा शामिल हैl सभी ने हेलोवीन के लुक शेयर किए हैl जहां प्रियंका चोपड़ा और शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया फिल्टर का उपयोग कियाl वही सोनम कपूर और प्रीति जिंटा ने नया लुक ट्राई किया हैl प्रियंका चोपड़ा ने एक वीडियो पोस्ट किया हैl इसमें उन्हें हेलोवीन मनाते देखा जा सकता हैl

वहीं शिल्पा शेट्टी ने अपना एक नया अवतार दिखाया हैl साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘हेलोवीन की शुभकामनाएंl’ सोनम कपूर ने भी हेलोवीन मनाया है और उन्होंने मर्लिन मुनरो की स्टाइल में खुद को सजाया हैl साथ ही उन्होंने एक कोट भी लिखा हैl इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं अगर सभी नियमों का पालन करती, तो मैं कहीं नहीं पहुंचतीl’

इसके अलावा प्रिटी जिंटा ने फिल्म कभी अलविदा ना कहना का एक फोटो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने लिखा है, ‘इस हेलोवीन पर आपके चेहरे का जो मास्क है, वह आपके जीवन में जो पुरुष हैl उसे डराने के लिए अच्छा है, कोरोना वायरस के लिए नहींl तो अपना चुनाव करते वक्त सतर्क रहें।’

इसके पहले इरा खान, सोहा अली खान और नेहा धूपिया ने भी हेलोवीन मनाया थाl इरा खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थींl इरा खान ने अपने आधे चेहरे पर काले रंग से मेकअप किया थाl गौरतलब है कि बॉलीवुड में भी हेलोवीन मनाने का चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा हैl हालांकि पश्चिमी देशों में ज्यादा जोरों-शोरों से मनाया जाता हैl बॉलीवुड वाले एक बार फिर पश्चिमी देशों की नकल करते नजर आ रहे हैंl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed