एक्ट्रेस कंगना रनोट के ख़िलाफ़ मुंबई में एक और एफआईआर दर्ज़ करवाई गई, इस बार न्यायपालिका के अपमान का आरोप

 एक्ट्रेस कंगना रनोट के ख़िलाफ़ मुंबई में एक और एफआईआर दर्ज़ करवाई गयी है। इस बार मामला न्याय तंत्र के अपमान से जुड़ा है। पुलिस रिपोर्ट लिखवाने वाले अधिवक्ता ने कंगना पर आरोप लगाया कि उन्होंने न्यायपालिका को लेकर दुर्भावनापूर्ण ट्वीट किया था।

पुलिस रिपोर्ट स्थानीय अदालत के आदेश पर लिखवाई गयी है। इससे पहले मुंबई पुलिस एक अन्य मामले में दर्ज़ रिपोर्ट के आधार पर कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल को अगले हफ़्ते हाज़िर होने के लिए समन भेज चुकी है। यह रिपोर्ट एक अन्य शिकायत के आधार पर बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर दर्ज़ करवाई गयी थी।

पीटीआई के अनुसार, अधिवक्ता अली काशिफ़ ख़ान देशमुख ने अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत की है कि कंगना अपने ट्वीट्स के ज़रिए दो समुदायों के बीच वैमनस्य फैला रही हैं। उन पर देशद्रोह का आरोप भी लगाया गया है। शिकायत में कहा गया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस के मन में देश के विभिन्न समुदायों, क़ानून और सरकारी प्रतिष्ठानों के लिए कोई सम्मान नहीं है। यहां तक कि उन्होंने न्याय तंत्र का भी मज़ाक उड़ाया है।

बांद्रा कोर्ट के आदेश पर एक्ट्रेस के ख़िलाफ़ दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक ट्वीट करने के लिए रिपोर्ट दर्ज़ कर ली गयी है। मामले की सुनवाई 10 नवम्बर को अंधेरी कोर्ट में की जाएगी। पिछले हफ़्ते, बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने पुलिस को मुनव्वर अली सईद की रिपोर्ट की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिये थे। मुनव्वर बॉलीवुड में कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर हैं। इस शिकायत में कंगना और रंगोली के ट्वीट्स और बयानों का हवाला दिया गया था।

अदालत के निर्देश पर बांद्रा पुलिस ने दोनों के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 153ए, 295ए और 124ए के तहत रिपोर्ट दर्ज़ कर ली थी। कंगना ने पुलिस सम्मन पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया था- पेंगुइन सेना पर आसक्त… महाराष्ट्र के पप्पू-प्रो… बहुत याद आती है कंगना… कोई बात नहीं, जल्दी आ जाऊंगी।

बता दें, कंगना अभी मनाली में हैं और एक पारिवारिक समारोह में शामिल हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed