मृदुभाषी, मिलनसार समाजसेवी डा0 अश्विनी काम्बोज बने लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट के वाईस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर

-शानदार जीत पर शुभचिन्तकों, पत्रकारों ने दी बधाई
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के अनेकों सामाजिक कार्यक्रमों में एक महानुभाव ऐसे दिखाई देते हैं जिनके चेहरे पर मुस्कुराहट एवं वाणी में मिठास सदैव दिखाई पड़ती है। ऐसे मिलनसार, मृदुभाषी डा0 अश्विनी काम्बोज को लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 321-सी1 का वाईस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर मसूरी में आयोजित समारोह में भारी बहुमत से चुना गया।
प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री डा0 हरक सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में लायन्स क्लब का समारोह आयोजित किया गया। समारोह के पश्चात् वर्ष 2018-2019 के लिये मण्डल 321-सी1 के लिये चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें II-VDG के पद पर चुनाव में 64 के मुकाबले 232 मत पाकर भारी मतों से डा0 अश्विनी काम्बोज चुने गये। शानदार जीत के लिये उन्होंने देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, गाज़ियाबाद, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर आदि स्थानों के लायन्स मेम्बर के प्रति आभार जताया।
-शुभचिन्तकों, पत्रकारों ने दी बधाई-
डा0 अश्विनी काम्बोज की महत्वपूर्ण जीत पर होप संस्था के अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता नरेश मित्तल, डा0 काम्बोज के करीबी साथी लायन योगेश अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार डा0 वी0डी0 शर्मा ने बधाई दी है। ज्ञातव्य है कि डा0 अश्विनी काम्बोज उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित संस्थान उत्तरांचल आयुर्वेदिक कालेज के चेयरमैन भी हैं। सूर्य जागरण परिवार भी डा0 काम्बोज की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed