बिछडों को अपनो से मिलवाकर दून पुलिस ने लौटाई अलग-अलग परिवारों की खुशियाँ

देहरादून

*खेल- खेल में बालावाला से भटककर जोगीवाला पहुँचे 04 वर्षीय मासूम तथा घर से नाराज होकर निकली 14 वर्षीय बालिका को पुलिस द्वारा अलग अलग स्थानों से सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द*

 

*दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की परिजनों द्वारा की प्रशंसा करते हुए किया दून पुलिस का आभार व्यक्त*

 

*घटना संख्या – 01*

 

आज दिनांक 17-05-2025 को चौकी बालावाला थाना रायपुर देहरादून पर सूचना प्राप्त हुई कि अपर तुनवाला रायपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्ले ग्रुप में पढने वाला एक 04 वर्षीय बालक स्कूल से बिना बताये कहीं गुम हो गया था।

नाबालिग अबोध की गुमुशुदगी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बच्चे की तलाश हेतु तत्काल अलग अलग टीमो का गठन कर आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा स्कूल के आस-पास आने जाने वाले मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से बच्चे की तलाश की गई। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे की गुमशुदगी की सूचना को प्रचारित/ प्रसारित की गयी, जिस पर मात्र 01 घंटे अन्दर उक्त गुमशुदा बच्चे को चौकी जोगीवाला क्षेत्र में लावारिस अवस्था मे घूमते हुए पुलिस द्वारा बरामद किया गया। बालक के परिजनों को चौकी में बुलाकर बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

 

*घटना संख्या – 02*

 

थाना प्रेमनगर वादी निवासी प्रेमनगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री घर वालों से नाराज होकर कही चली गई है, जिसे काफी ढूंढने पर भी वो नहीं मिल रही है। नाबालिग की गुमशुदगी की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा गुमशुदा के घर व आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से नाबालिक गुमशुदा की तलाश की गई । साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक युवती की गुमशुदगी की सूचना प्रचारित प्रसारित की गयी, साथ ही इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की सहायता से भी नाबालिग की तलाश हेतु प्रयास करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप बालिका के मेरठ में होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिक बालिका को मेरठ टोल के पास से एक रोडवेज बस से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका की सकुशल वापसी पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *