SSP वा DM ने जनपद में तैनात तीनों सेनाओं, अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण संस्थानों/सुरक्षा ऐजेन्सियों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक।

देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा दिये गये निर्देशों पर जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद में तैनात तीनों सेनाओं, अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण संस्थानों/सुरक्षा ऐजेन्सियों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक।*
*किसी भी आकस्मिक स्थिती से निपटने हेतु की गयी तैयारियों पर करी चर्चा ।*
*आपसी सामन्जस्य के साथ सूचनाओं का संप्रेक्षण तथा महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा प्रबंधो की करी समीक्षा।*
*सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक खबरों के त्वरित खंडन के दिये निर्देश।*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा समस्त जनपदों के अधिकारियों के साथ वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी देहरादून तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद देहरादून में तैनात तीनों सेनाओं, अर्द्ध सैनिक बलों के अधिकारियों तथा अन्य सुरक्षा ऐजेन्सियों व राष्ट्रीय व राज्य स्तर के प्रमुख संस्थानों के पदाधिकारियो के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिये सभी विभागों द्वारा की गई तैयारियों के सम्बन्ध में उनसे जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा हेतु किये गये प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आपात स्थिती में उक्त संस्थानों की सुरक्षा सुदृढ करने हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैठक के दौरान सभी सुरक्षा ऐजेन्सियों से आपसी सामन्जस्य के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान करने तथा आकस्मिक स्थिती से निपटने के लिये अपनी तैयारियों को और पुख्ता रखने के निर्देश दिये गये। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में आम जन को गुमराह करने के उद्देश्य से फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर त्वरित कार्यवाही कर उसका खण्डन करने तथा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु उपस्थित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।