डालनवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का 48 घण्टे के अन्दर दून पुलिस किया खुलासा

देहरादून
*01 शातिर चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया शत प्रतिशत माल, महंगे लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान हुआ बरामद*
*अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल*
*कोतवाली डालनवाला*
थाना डालनवाला पर दिनांक 28-04-25 को वादी श्री राहुल नायर पुत्र श्री मनु नायर निवासी लेन नंबर 2 साकेत कॉलोनी डालनवाला देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के निचले तल पर स्थित ऑफिस में घुसकर ऑफिस में रखें महंगे लैपटॉप, मोबाइल फोन, गॉगल्स व हस्ताक्षर युक्त चैक चोरी कर लिए हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0सं0: 69/2025 धारा 305/331(4) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई। साथ ही फुटेजों से प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान दिनांक 29-04-25 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोनू उर्फ राहुल पुत्र बलवीर प्रसाद मूल निवासी ग्राम सासो थाना पावो जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी कैनाल रोड नालापानी देहरादून को कैनाल रोड से राजपुर रोड जाने वाले मार्ग पर चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त का पूर्व में भी थाना डालनवाला से चोरी के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*
मोनू उर्फ राहुल पुत्र बलवीर प्रसाद मूल निवासी ग्राम सांसों, थाना पावो, जिला पौड़ी गढ़वाल हाल कैनल रोड, नालापानी, जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष,
*बरामदगी विवरण:-*
1- अलग- अलग कम्पनियों के लैपटॉप- 03
2- अलग- अलग कम्पनियों के मोबाइल फोन – 02
3- गॉगल्स वाईएसएल कम्पनी रंग काला- 01
4- हस्ताक्षर युक्त चैक कैनरा बैंक- 02
5- खाली चैक बुक कैनरा बैंक- 03
6- खाली चैक बुक पीएनबी बैंक- 03
*( बरामद सामान की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रू0)*
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त मोनू:-*
मु0अ0सं0- 26/23 धारा 379 /411 आईपीसी, कोतवाली डालनवाला
*पुलिस टीम:-*
1- व0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- उ0नि0 रवि प्रसाद कवि, चौकी प्रभारी नालापानी
3- का0 विजय
4- का0 त्रैपन सिंह
5- कां0 अमरीश कर्णवाल
6- कां0 आशीष शर्मा, एसओजी (तकनीकी सहयोग)