श्री गुरु हरि राय साहिब जी एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड के तत्वाधान में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया

देहरादून….श्री गुरु हरि राय साहिब जी एजुकेशन वेल्फेयर सोसाइटी रजिस्टर्ड के तत्वाधान में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया
गुरुद्वारा श्री गुरु हरि राय साहिब जी सातवीं पातशाही देहरा खास, टी एच डी सी कालोनी , देहरादून मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर एस रैना सी एम ओ हरिद्वार वा अतिथि परमजीत कौर ने बच्चों को संबोधित करते हुए
कहा कि हमेशा अपना टारगेट ऊंचा रखो अधिक से अधिक अंक हासिल करने की कामयाब कोशिश करो और निश्चित जीत की और बढ़ते रहो
ब्रांड एंबेसेडर मोहन सिंह खालसा ने बच्चों के को एकाग्रचित होकर सर्वाधिक अंक हासिल करने के लिए प्रेरित किया
संस्था के चेयर मेन एच एस कालरा ने कहा कि हम गुरु की संगत के माध्यम से आप सब को वादा करते है कि पैसों के अभाव किसी भी धर्म या जाति के बच्चों की शिक्षा नहीं रुकेगी क्योंकि संगत का
*तील मात्र दान किसी बच्चे को बना सकता है विद्वान*
कथन को हम संगत के सहयोग से पूरा करते आ रहे है और भविष्य में भी पूरा करते रहेंगे
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए परवीन मल्होत्रा, हरमीत सिंह वा हरजीत सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की
कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर बरताया गया और सभी बच्चों को आगामी कक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी