इंटरनेट पर एनिमल वीडियो पोस्ट करने वाले हो जाएं सावधान, हरिद्वार वन विभाग लेगा सख्त एक्शन

देहरादून

सोशल मीडिया पर वन्य जीवों की वीडियो फोटो पोस्ट कर लाइक और व्यूज पाने वालों की अब खैर नहीं है. हरिद्वार पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करने और उनसे सख्ती से पेश आने की तैयारी कर रही है. दरअसल हरिद्वार पुलिस ऐसे अकाउंट्स को चिन्हित कर रही है, जो दूसरे राज्यों की वन्यजीवों से जुड़ी वीडियो को हरिद्वार का बताकर पोस्ट कर रहे हैं और ऐसी वीडियो को वायरल करने का काम करते हैं. प्रशासन के मुताबिक ऐसे लोगों को पहले चेतावनी दी जाएगी. नहीं मानने पर एक्शन लिया जाएगा.

 

हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी दी कि कुछ लोगों द्वारा कहीं और के वन्यजीवों की वीडियोज़ को हरिद्वार में प्रसारित किया जा रहा था. जिसके लिए हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने अब एक टीम बनाई है, जो इन वीडियो पर नजर रखेगी. जो लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले तो वार्निंग दी जाएगी. अगर वह उसके बाद भी नहीं मानते, तो वन विभाग अधिनियम 1972 के तहत उन पर कार्रवाई करेगा.

 

हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि काफी समय से देखा जा रहा था कि कुछ लोग वन्य जीवों से जुड़ी वीडियो को हरिद्वार में वायरल कर रहे थे. जब उनकी जांच पड़ताल की जाती थी, तो वह वीडियो अन्य राज्यों की पाई जाती थी. इसके बाद हरिद्वार के डीएफओ वैभव सिंह ने एक विशेष टीम का गठन किया है जो कि सभी सेक्टरों पर नजर रखेगी. जो भी वीडियो वन्यजीवों से जुड़े होंगे उनकी जांच पड़ताल करेगी.

 

वन्यजीवों को पहुंचाया नुकसान तो आएगी शामत !इसी के साथ उन्होंने बताया कि कुछ वीडियो में यह भी पाया गया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के चक्कर में वन्यजीव को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोगों को भी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि यदि अब कोई भी ऐसा वीडियो वन विभाग के संज्ञान में आता है तो उन लोगों पर भी कार्रवाई वन विभाग करेगा.

 

बता दें कि रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का आना जाना लगा रहता है. ऐसे में लोग जानवरों के वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं. इन्हीं वीडियोज़ की मॉनिटरिंग के बाद वन विभाग ने यह फैसला लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed