शाहपुर के गीता वाटिका के सामने होटल फ्लाइ इन में संचालित हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों की संपत्ति जब्त की जाएगी। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने एसपी सिटी, सीओ कैंट व गोरखनाथ की मौजूदगी में विवेचकों के साथ बैठक कर निर्देश दिए।
तीनों की समीक्षा करते हुए एसएसपी ने 10 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया। साथ ही उनके विरुद्ध गैंग्सटर एक्ट की कार्रवाई करते हुए उनके संपत्ति का व्यौरा जुटाने का निर्देश दिया। एसपी सिटी और सीओ को हर दिन इस मामले की समीक्षा करने को कहा। इसके अलावा सप्ताह में एक दिन वह खुद समीक्षा करेंगे।
हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच कर रही पुलिस को कई साक्ष्य मिले है। अनिरुद्ध ओझा के पास मिले मोबाइल फोन नंबरों की जांच चल रही है। पुलिस इसमें युवतियों से संपर्क कर अन्य आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। हुक्का बार संचालक अनिरुद्ध ओझा और होटल मालिक अनुराग सिंह के अकाउंट जांच से पुलिस को रुपये भेजे जाने की भी पुष्टि हो चुकी है।
अब पुलिस उनके जरीए जिन खातों में रुपये भेजे गए है, उसका व्योरा भी जुटा रही है। इसके माध्यम से पुलिस उन लड़कियों तक पहुंचने की कोशिश में है, जो नाबालिग हैं और उन्हें बहला-फुसलाकर इस धंधे में घसीटा गया है। आरोपितों ने गोरखपुर के आसपास के जिलों के हुक्का बार के अलावा लखनऊ तक यहां की लड़कियों को भेजा है।
मानव तस्करी का मामला सामने आने के बाद पुलिस की जांच और तेज हो गई है। एसएसपी ने खुद इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाने में जुटे है और सामूहिक तीनों मुकदमों में अधिक से अधिक साक्ष्य जुटाने का निर्देश दिए हैं।
दोस्तों के साथ हुक्का बार में गई किशोरी को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने हुक्का बार व होटल फ्लाई इन के संचालक अनिरुद्ध ओझा, उसके दोस्त निखिल गौड़, अनुराग सिंह, आदित्य मौर्या के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। सोमवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अब पुलिस इस मामले की विवेचना तेज करते हुए आरोपितों को सजा दिलाने में जुटी है।
हुक्का बार में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपित संचालक ने अवैध धंधा कराने के लिए 25 हजार रुपये महीने वेतन पर कुछ लड़कियों को रखा था। वह इनके माध्यम से बाहर से लड़कियों को मंगवाता था और उन्हें 20 हजार रुपये में बुक करता था। हालांकि आरोपित काम होने के बाद लड़कियों को पांच से 10 हजार रुपये देकर भगा देता था। आरोप है कि लड़कियों को चंगुल में फंसाकर हुक्का बार तक लाने वाली एक युवती फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।