देहरादून

*”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″ के विजन को साकार करती दून पुलिस*

 

*आमजन में नशे के प्रति जागरूकता लाने हेतु लगातार चल रहे दून पुलिस का जागरूकता अभियान*

 

*अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर आम जन को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ*

 

*नशे के जड़ से समाप्त करने में अपना सहयोग देने के लिए उपस्थित आम जन को किया प्रेरित*

 

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने तथा समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

 

उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं।

 

इस दौरान दून पुलिस द्वारा नशे के विरूद्व जागरूकता लाने हेतु निम्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाः-

 

*1- थाना बसंत विहार*

 

थाना बसंत विहार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित पाइन व्यू स्कूल बनियावाला, आकाश संस्थान एवं श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल वसंत विहार के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं नशामुक्त समाज के लिये पुलिस को सहयोग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम मे नशामुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्सी/पोस्टर लगाकर उपस्थित लोगो को जन-जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरित किये गये। जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को नशा-मुक्ति के सम्बन्ध मे निर्गत शपथ ग्रहण करायी गयी। शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को थाना पुलिस व देहरादून ANTF टीम के नम्बर दिये गये।

 

*2- कोतवाली डोईवाला*

 

कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित “सोबर नशा मुक्ति केन्द्र” नकरौन्दा, डोईवाला के संचालको एवं नशा पीडितों के साथ नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में नशा पीडितों की काउसलिंग कर उनको नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुये नशे की आदत छोडने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित नशा-मुक्ति केन्द्र संचालको व नशा पीडितों को पुलिस सहायता की आवश्यकता होने पर थाना पुलिस व देहरादून ANTF टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नशा मुक्ति केन्द्र संचालकों एवं नशा पीडितों को नशा-मुक्ति के सम्बन्ध मे निर्गत शपथ ग्रहण करायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed