वित्तीय साल 2023-24 में पिछले तीन सालों के मुकाबले रजिस्टरियों से रिकार्ड आमदनः जिम्पा - Punjab Times

वित्तीय साल 2023-24 में पिछले तीन सालों के मुकाबले रजिस्टरियों से रिकार्ड आमदनः जिम्पा

पंजाब

 

वित्तीय साल 2023-24 में पिछले तीन सालों के मुकाबले रजिस्टरियों से रिकार्ड आमदनः जिम्पा

 

चंडीगढ़………मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब में ज़मीन-जायदाद की रजिस्टरियों से पंजाब सरकार के खजाने में हरेक साल बढ़ोतरी हो रही है। राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने बताया है कि वित्तीय साल 2023-24 में पिछले तीन वित्तीय सालों के मुकाबले ज़मीन- जायदाद की रजिस्टरियों से पंजाब सरकार को रिकार्ड आमदन हुई है। जिम्पा ने कहा है कि पंजाब निवासियों को पारदर्शी, परेशानी रहित और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य लक्ष्य है और इसी कारण राज्य की आमदन में लगातार विस्तार हो रहा है।

 

विस्तार में जानकारी देते हुये जिम्पा ने बताया कि वित्तीय साल 2023- 24 के फरवरी महीने तक खजाने में 3912. 67 करोड़ रुपए आ चुके हैं जबकि मार्च महीने की आमदन इसमें अभी जोड़नी है। वित्तीय साल 2022- 23 में यही आमदन 3515. 27 करोड़ रुपए थी जबकि वित्तीय साल 2021- 22 में ज़मीन- जायदाद की रजिस्टरियों से पंजाब सरकार को 3299.35 करोड़ रुपए की आमदन हुई थी।

 

जिम्पा ने कहा कि यह आमदन इस साल और बढ़ने की संभावना है क्यों कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एनओसी के शर्त हटा दी है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के काम को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार पहले दिन से ही सार्थक प्रयास कर रही है।

 

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के कामकाज सम्बन्धी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 81849-00002 पर दर्ज की जा सकती है। प्रवासी भारतीय अपनी लिखित शिकायत 94641-00168 पर दर्ज करवा सकते हैं।

———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed