भारतीय थल सेना का सेंट्रल कमांड सेलिंग रिगाटा 2024
भारतीय थल सेना का सेंट्रल कमांड सेलिंग रिगाटा 2024
भारतीय थल सेना का सेंट्रल कमांड सेलिंग रिगाटा महू के बेरछा तालाब में आर्मी वार कॉलेज के द्वारा 16 से 18 फरवरी के बीच कराया गया। इस प्रतियोगिता में 84 प्रतिभागियों ने अलग अलग नौकायन खेलों में हिस्सा लिया, जिसमें आर्मी वॉर कॉलेज, एम सी टी ई, इन्फेन्ट्री स्कूल, सेन्ट्रल कंमाड, गोल्डन की डिवीजन तथा उत्तर भारत एरिया की टीमें शामिल थी। इस दौरान सेना के तीनों अंगों थल सेना, वायु सेना और जल सेना के प्रतिभागियों ने बेहतरीन तालमेल और एकजुटता को बढ़ावा दिया और पहली बार भाग ले रहे अग्नीवीरों ने भी बहुत शानदार प्रदर्शन किया। सेलिंग रिगाटा की ट्राफी गोल्डन की डिवीजन टीम को मिली, सेलिंग कयाकिंग सिंगल्स की ट्राफी पर गोल्डन की डिवीजन टीम ने कब्जा किया तथा सेलिंग कयाकिंग डबल्स ट्राफी की विजेता उत्तर भारत एरिया टीम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे लेफ्टिनेंट जनरल डी पी पांडे कमाडांट आर्मी वार कॉलेज ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।