फलदार पौधे वितरण किए गए
कवाई, अदानी फाउंडेशन द्वारा बागवानी विकास हेतु वृक्ष विकास कार्यक्रम अंतर्गत आम, संतरा, चीक, नेबू, बेर व अमरूद के फलदार पौधे वितरण किए गएl अदानी पावर लिमिटेड के प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि वृक्ष से विकास कार्यक्रम अंतर्गत लगाए गए फलदार पौधों से आने वाले समय में लोगों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी l अदानी फाउंडेशन राजस्थान हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदानी फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष बागवानी विकास कार्यक्रम अंतर्गत फलदार पौधे लगाए जाते हैं जिसमें इस वर्ष से फल आना शुरू हुआ है साथ ही आने वाले समय में फलदार पौधों से किसानों की आमदनी बढ़ेगी एवं लोग इस कार्यक्रम में आगे आकर रुचि लेने लगे हैं l
परियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम अंतर्गत कुल 6000 पौधे लगाए गए हैं जिससे आने वाले समय में लोगों की आमदनी बढ़ेगी l