पौधे लगाकर वाड़ी विकास कार्यक्रम संचालित किया
कवाई, अदानी फाउंडेशन कवाई द्वारा प्रतिवर्ष बागवानी विकास कार्यक्रम अंतर्गत फलदार पौधे लगाकर वाड़ी विकास कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है l
अदानी प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि कृषि के साथ-साथ बागवानी एवं सब्जी उत्पादन कर किसान अपनी आमदनी में बढ़ोतरी कर सकता है lअदानी फाउंडेशन सीएसआर हेड राजस्थान श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि कार्यक्रम से प्रतिवर्ष 30 से 50 किसानों को लाभान्वित किया जाता है साथ ही पूर्व में विकसित किए गए बगीचों में आवश्यकतानुसार पौधों की संख्या बढ़ाकर बगीचा विकसित किया जाता है lपरियोजना अधिकारी रामचरण चौधरी ने बताया कि 4 साल पूर्व लगाए गए बगीचा में फल आने लगे हैं साथ ही सब्जी उत्पादन से किसान स्थानीय बाजार में सब्जी बेचकर अपने आमदनी बढ़ा रहे हैं, बागवानी विकास हेतु स्थानीय किसान जागरूक हो रहें है एवं इस कार्यक्रम में रुचि लेने लगे हैं जिससे आने वाले समय में स्थानीय किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी l
मुख्यतः आम, अमरूद, संतरा, नींबू आदि फलदार पौधे लगाया गया है ll