सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे, एक हजार करोड़ की 237 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे - Punjab Times

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे, एक हजार करोड़ की 237 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर आठ अप्रैल को गोरखपुर आएंगे। अपने दो दिनों के प्रवास के दौरान वह जनपद को एक हजार करोड़ की 237 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। इनमें 293 करोड़ की लागत वाली 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और 712 करोड़ की लागत से बनने वाली 200 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री गोरखनाथ पुल और पैडलेगंज से फिराक गोरखपुरी चौराहे तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही सुरगहना में पाली-पीपीगंज मार्ग पर ओवरब्रिज, पीपीगंज-जसवल बाजार रेल ओवरब्रिज और जंगल कौड़िया क्षेत्र के एक विद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे।

277 करोड़ से होगा पैडलेगंज-फिराक चौराहे का चौड़ीकरण

पैडलेगंज से फिराक चौराहे तक फोरलेन निर्माण पर 277 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एक साल में इस कार्य को पूरा किया जाएगा। 1.8 किलोमीटर लंबा फोरलेन अप्रैल 2024 तक बन जाएगा। इसके बन जाने से जाम की समस्या से निजात मिलेगी। यह फोरलेन 25 मीटर चौड़ा होगा। दोनों तरफ पक्के नाले का निर्माण कराया जाएगा।

गोरखनाथ ओवरब्रिज के समानांतर बनेगा नया ओवरब्रिज, 115 करोड़ खर्च होंगे
गोरखनाथ रोड पर ओवरब्रिज के समानांतर एक और ओवरब्रिज बन जाने से गोरखनाथ क्षेत्र में जाम से बड़ी राहत मिलेगी। इस पुल पर करीब 178 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ओवरब्रिज की लंबाई 766.32 मीटर है। इसमें रेलवे के भाग की लंबाई 17.63 मीटर है। इस रोड पर रोजाना 80 हजार से एक लाख वाहनों की आवाजाही है। इसके निर्माण पर 115 करोड़ खर्च होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed