अदाणी को किया सम्मानित अदाणी फाउंडेशन हाडौती खेल गौरव सम्मान से सम्मानित
बारां, अदाणी फाउंडेशन को राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ द्वारा खेल एवं खिलाड़ियों के उत्थान के लिए किए गए कार्यो के लिए हाड़ौती खेल गौरव सम्मान से नवाजा गया।
रविवार 8 जनवरी 2023 को बारां में एक संभाग स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कोटा , झालावाड़, बूंदी व बारां जिले के लगभग 150 शारिरिक शिक्षकों ने शिरकत की कार्यक्रम में खेलों को बढ़ावा देने वाले सभी संस्थाओं तथा व्यक्तियो को सम्मानित किया गया।
ज़िला प्रमुख श्रीमती उर्मिला जैन भाया मुख्य अतिथि द्वारा, नगर निगम सभपति ज्योति पारस, उपसभापति नरेश गोयल अतिविशिष्ट अतिथि एव शिक्षा विभाग से उपनिदेशक रामपाल मीणा की उपस्थित में अदाणी फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम अधिकारी जयदीप चारण को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जयदीप चारण ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित समस्त गतिविधियों की जानकारी साझा की ओर बताया कि इस वर्ष 3 राज्यस्तरीय, ग्रामपंचायत व ब्लॉक स्तर पर ग्रामीण ओलंपिक, 1 जिला स्तरीय टूर्नामेंट, साथ ही राज्यस्तरीय खेलकूद में भाग लेने वाले 30 खिलाड़ियों को सहायता प्रदान की है ।
सीएसआर हेड श्री गोपाल देवड़ा ने बताया की सामुदायिक विकास के लिए सदैव अदाणी तत्पर है व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है, हम शिक्षा के साथ ही सामाजिक विकास के अन्य क्षेत्रो जैसे स्वास्थ्य, आजीविका विकास व कौशल विकास पर भी कार्य कर रहे हैं।
अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने राजस्थान शारीरिक संघ की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई ऊर्जा का संचार करते हैं, साथ ही प्रेरित करते है कि हम सभी साथ मिलकर संयुक्त प्रयास से हमारे क्षेत्र को विकास की राह पर अग्रसर करेंगे।