ऊर्जा मंत्री ने संगरूर में 66 के.वी ग्रिड सब-स्टेशन और अति-आधुनिक बहु मंजिला ईमारत के नींव पत्थर रखे - Punjab Times

ऊर्जा मंत्री ने संगरूर में 66 के.वी ग्रिड सब-स्टेशन और अति-आधुनिक बहु मंजिला ईमारत के नींव पत्थर रखे

पंजाब

26.80 करोड़ रुपए की लागत से दोनों प्रोजैक्ट होंगे मुकम्मल

राज्य सरकार लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए वचनबद्ध: हरभजन सिंह ई.टी.ओ

चंडीगढ़/संगरूर……..पंजाब के ऊर्जा एवं लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई.टी.ओ द्वारा आज संगरूर में दो अलग-अलग प्रोजैक्टों के नींव पत्थर रखे।

ऊर्जा मंत्री ने संगरूर में 66 के.वी ग्रिड सब स्टेशन का नींव पत्थर रखने के बाद में जानकारी दी कि लगभग 9.50 करोड़ रुपए की लागत वाला यह सब स्टेशन 31 मार्च, 2023 तक मुकम्मल हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सब-स्टेशन के बनने से लगभग 60 से 70 हज़ार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और इसके शुरू होने से भविष्य में 66 के.वी ग्रिड सब-स्टेशन बडरुक्खां, मंगवाल और सोहियां रोड पर चलने वाले ग्रिड सब-स्टेशन के ओवरलोडिंग होने की संभावना नहीं रहेगी।

दूसरा प्रोजैक्ट, 33 के.वी कॉलोनी सोहियां रोड संगरूर में पी.एस.पी.सी.एल संगरूर के 12 दफ्तरों को एक ही स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए निर्माण की जाने वाली बहु मंजिला अति-आधुनिक ईमारत का नींव पत्थर रखने के मौके पर ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस ईमारत के निर्माण पर लगभग 17.30 करोड़ रुपए की लागत आयेगी और इस प्रोजैक्ट को 31 मार्च, 2024 तक मुकम्मल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे पी.एस.पी.सी.एल के दफ़्तर इकठ्ठा होने से उपभोक्ताओं, बिजली से संबंधित कामगारों और पेंशनरों को समयबद्ध सेवाएं देने में और अधिक सुविधा हो जायेगी।

स. ई.टी.ओ. ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत मान की दूरदर्शी सोच के स्वरूप पंजाब सरकार लोगों को दरपेश समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को हर दो महीने के लिए 600 यूनिट मुफ़्त बिजली की सुविधा प्रदान की गई है, जोकि बिना किसी पक्षपात के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी और दो महीने में 600 यूनिट तक की बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं के लिए भुगतान बिल ज़ीरो होगा।

इस मौके पर विधायक संगरूर नरिन्दर कौर भराज और विधायक लहरा बरिन्दर कुमार गोयल, डिप्टी कमिश्नर जतिन्दर जोरवाल, एस.एस.पी मन्दीप सिंह सिद्धू, डायरैक्टर पी.एस.पी.सी.एल इंजीनियर डी.पी.एस गरेवाल आदि भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed