पहली बार एक सितम्बर से 51 लाख उपभोक्ताओं का बिजली का बिल ज़ीरो आएगा-मुख्यमंत्री - Punjab Times

पहली बार एक सितम्बर से 51 लाख उपभोक्ताओं का बिजली का बिल ज़ीरो आएगा-मुख्यमंत्री

पंजाब

66 के.वी. बुटारी-ब्यास बिजली लाईन लोगों को समर्पित

ब्यास……..पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि राज्य सरकार की लोक-हितैषी पहुँच के स्वरूप एक सितम्बर से राज्य के कुल 74 लाख परिवारों में से 51 लाख परिवारों को बिजली का ज़ीरो बिल आएगा।

आज यहाँ 66 के.वी. बुटारी-ब्यास लाईन लोगों को समर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आम आदमी की सरकार ने बड़ी पहल करते हुए समाज के हरेक वर्ग को हरेक बिल पर 600 यूनिट मुफ़्त बिजली मुहैया करवाई है। उन्होंने कहा कि इस बेमिसाल लोक-हितैषी पहल के कारण सितम्बर के महीने में कुल 74 लाख परिवारों में से 51 लाख परिवारों को बिजली का ज़ीरो बिल आएगा। इसी तरह भगवंत मान ने कहा कि सर्दी के मौसम में घरों में बिजली की खपत भी कम हो जाती है, जिस कारण नवंबर और दिसम्बर का जो बिल जनवरी महीने में आएगा, उससे लगभग 68 लाख परिवारों का ज़ीरो बिल आएगा, जोकि राज्य के कुल घरों का लगभग 90 प्रतिशत होगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार किसानों को निर्बाध और अतिरिक्त बिजली मिल रही है। भगवंत मान ने कहा कि इस बार ना तो किसानों के लिए कोई बिजली कट लगा और न ही आम लोगों के लिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कई पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिलों के 70 गाँवों को निरंतर बिजली देने के लिए इस महत्वपूर्ण लाईन का काम पिछले एक दशक से लटक रहा था। भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने पद संभालने के तुरंत बाद अधिकारियों को ऐसे सभी प्रोजैक्टों को पहल के आधार पर पूरे करने के आदेश दिए थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस प्रोजैक्ट पर कुल 4.40 करोड़ रुपए ख़र्च आया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट से 2 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ होगा, जिनको अब से बिजली कट या ओवरलोडिंग का सामना नहीं करना पड़ेगा। भगवंत मान ने कहा कि चार पावर स्टेशन 66 के.वी. लिद्दड़, 66 के.वी. ब्यास, 66 के.वी. बुटाला और 66 के.वी. सठियाला इस प्रोजैक्ट के साथ जुड़े हुए हैं।

——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed