प्लास्टिक के प्रयोग के खि़लाफ़ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 5 अगस्त से राज्य स्तरीय जागरूकता मुहिम शुरु की जायेगीः मीत हेयर - Punjab Times

प्लास्टिक के प्रयोग के खि़लाफ़ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 5 अगस्त से राज्य स्तरीय जागरूकता मुहिम शुरु की जायेगीः मीत हेयर

पंजाब

धूरी में राज्य स्तरीय समागम में मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

एक ही समय पर बाकी 22 जिलों में भी होंगे ज़िला स्तरीय समागम

पर्यावरण मंत्री ने राज्य निवासियों को पर्यावरण की संभाल के लिए मुहिम से जुड़ने का न्योता दिया

चंडीगढ़………प्लास्टिक के प्रयोग के खि़लाफ़ पंजाब सरकार की ज़ीरो टालरैंस की वचनबद्धता के अंतर्गत मुख्यमंत्री भगवंत मान 5 अगस्त को धूरी में राज्य स्तरीय समागम के अंतर्गत राज्य निवासियों को लिफाफों और एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक की पूर्ण पाबंदी का न्योता देंगे। यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहाँ पंजाब भवन में बुलायी प्रैस कान्फ़्रेंस के दौरान दी।

श्री मीत हेयर ने बताया कि 5 अगस्त को मुख्यमंत्री स्वयं राज्य निवासियों को प्लासिटक मुक्त पंजाब बनाने का न्योता देंगे। इस समागम के लिए सम्बन्धित पक्षों को भी न्योता पत्र दिया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री संकेतक तौर पर धूरी के कुछ निवासियों को जुट बैग देकर लिफाफों/ प्लासिटक का प्रयोग रोकने की अपील करेंगे। एक ही समय पर 5 अगस्त को बाकी 22 जिलों में भी ज़िला स्तरीय समागम होंगे जिनमें कैबिनेट मंत्री/संसद मेंबर/विधायक सम्बन्धित डिप्टी कमिशनर और ज़िला अधिकारियों के साथ आम लोगों के साथ बातचीत करके प्लास्टिक पर पाबंदी और इसके बुरे प्रभावों से अवगत करवाएंगे।

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि प्लास्टिक मलबा पर्यावरण के लिए सबसे गंभीर संकट है। हवा में यह सैंकड़ों और पानी में हज़ारों साल अस्तित्व में रहता है। हर साल दुनिया में 360 मिलियन टन प्लास्टिक पैदा होता है। भारत सरकार की तरफ से पहली जुलाई 2022 से एक बार के प्रयोग वाले प्लास्टिक पर पाबंदी लगाई गई है। पंजाब सरकार की तरफ से भी यह पाबंदी लगाई गई है।

इस पाबंदी के साथ ही पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड की तरफ से प्लास्टिक निर्माण की 198 ईकाइयों पर छापेमारी की गई जिनमें से 21 यूनिट लिफाफे/इकहरी प्रयोग वाली प्लास्टिक बनाते पकड़े गए और इनके खि़लाफ़ कानूनी कार्यवाही की गई है। पाबंदी के साथ पंजाब सरकार और पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड द्वारा सम्बन्धित पक्षों को प्लास्टिक के निर्माण, खरीदने व बेचने और प्रयोग संबंधी समझाने के लिए जागरूकता अभ्यान चलाया जा रहा है। सभी डिप्टी कमीशनरों को अपने-अपने जिलों में जागरूकता मुहिम चलाने के लिए कहा गया है। पी. पी. सी. बी. के सभी पर्यावरण इंजीनियरों की तरफ से प्लासिटक पर पाबंदी सम्बन्धी इसके निर्माण कर्ताओं, उत्पादकों के साथ मीटिंगें की गई। डी. जी. पी. को कहा गया है कि दूसरे राज्यों से पंजाब में प्लास्टिक आने से रोकने के लिए प्रांतीय सरहदों पर चौकसी रखी जाये।

इस मौके पर विज्ञान और प्रौद्यौगिकी के सचिव राहुल तिवारी भी उपस्थित थे।

——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed