अदाणीफाउंडेशन, द्वारा दूध डेयरी का उद्घाटन किया गया
कवाई, आज दिनांक 25/05/2022 को अदाणीफाउंडेशन, कवाई द्वारा निर्मित हाड़ौती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा दूध डेयरी का उद्घाटन किया गया, अदाणी पावर के सी.ओ.ओ. श्री जयदेब नंदा जी, श्री भरत भट्ट, श्री प्रसून चक्रवर्ती जी के कर कमलों द्वारा हाड़ौती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी की दूध डेयरी का उद्घाटन किया गया, अदाणी पावर के सी.ओ.ओ. एवं हाड़ौती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी की बोर्ड मेम्बर के बीच डेयरी को कैसे विकसित एवं विकास किया जाए उसके ऊपर विस्तार से चर्चा की गयी। श्री प्रसून चक्रवर्ती जी ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से हम लोग हमारे प्लांट के आस-पास के गांवों में दूध डेयरी का विकास कर रहे है ताकि लोगो को रोजगार के नए रास्तों के विकास हो सके।
श्री गोपाल सिंह देवड़ा (सी.एस.आर. हैड) ने बताया कि डेयरी के विकास के लिए अदाणी फाउंडेशन के द्वारा डेयरी में जो काम आने वाले उपकरण, समान इत्यादि का सहयोग किया गया है एवं साथ ही वित्तिय सहयोग भी प्रदान किया गया जिसमें हाड़ौती प्रगतिशील प्रोड्यूसर कंपनी के नाम से 7, 59,970 का चेक भी प्रदान किया गया है जिससे इस दूध डेयरी के विकास में सहयोग प्रदान होगा।
रामचरण चौधरी (परियोजना अधिकारी) ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन के द्वारा हमने प्लांट के आस पास के गांवों में महिलाओं का समूह बनाया गया तथा उसी ग्रुप के माध्यम से हम लोग दूध डेयरी की विकास कर रहे है जिससे गांव की महिलाओं का सशक्तीकरण करण होगा एवं साथ हो लोगो को रोजगार भी प्रदान होगा। डेयरी उद्घाटन में अदाणी से पुष्कर सुथार, जयदीप चरण, मनीष नंदवाना एवं सुनील गौतम ने अपनी सेवाएं प्रदान की।