कर्मिकों रैण्डमाईजेशन किया गया है... - Punjab Times

कर्मिकों रैण्डमाईजेशन किया गया है…

देहरादून ……..विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आज जिला माननीय सामान्य प्रेक्षक सिगी थाॅमस वैद्ययान, सुधा देवी, सेनु दुग्गल निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्टेªट परिसर स्थित एनआईसी सभागार में 2151 पोलिंग पार्टियों का बूथवार रैण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें 285 पोलिंग पार्टियां रिजर्व है। जनपद में कुल 1886 मतदेय स्थल बनाये गये हैं, जिनमें 02 दिव्यांग एवं 18 सखी बूथ बनाये गए है। आज हुए रैण्डमाईजेशन 9326 कर्मिकों रैण्डमाईजेशन किया गया है जिसमें 600 अतिरिक्त रिजर्व कार्मिक भी शामिल है।

विधानसभा चकराता के लिए 264, विकासनगर के लिए 163, सहसपुर के लिए 243, धर्मपुर के लिए 274, राजपुर के लिए 247, राजपुर रोड के लिए 159, देहरादून कैन्ट के लिए 173, मसूरी के लिए 204, डोईवाला के लिए 219 तथा ऋषिकेश के लिए 205 पोलिंग पार्टियों का रैण्डमाईजेशन किया गया, जिसमें समस्त विधानसभाओं की रिजर्व पार्टी भी शामिल है।

रैण्डमाईजेशन के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी कार्मिक के.के मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस रावत सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed