इस बार बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में है उत्तराखंड की जनता : भावना पांडे
देहरादून। विधानसभा चुनाव के समर में सभी राजनीतिक दल विजयी परचम लहराने की अपनी पूरी कोशिशों में जुटे हैं। जहाँ काँग्रेस “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” और “रसोई गैस सिलेंडर की कीमत नहीं होगी 500 के पार” जैसे नारे लेकर चुनाव मैदान में है, तो वहीं भाजपा “अबकी बार साठ पार” के नारे के साथ चुनाव में अपनी जीत का बड़ा दावा करती दिख रही है। बीजेपी के इसी दावे पर जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने चुटकी ली है।
मीडिया को दिये गए अपने एक बयान में जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि इस विधानसभा सभा चुनाव में “अबकी बार साठ पार” का शोर मचाने वाली भाजपा इस बार उत्तराखंड की सत्ता से बाहर होगी। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी की सरकार ने जनता के विश्वास को छला है। बीजेपी के राज में उत्तराखंड विकास के मार्ग में काफी पीछे रह गया है।
उन्होंने कहा कि अपनी जीत के बड़े-बड़े दावे करने वाले और मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने वाले भाजपा नेता नींद से जाग जाएं और हकीकत का सामना करें। इस बार समीकरण बदल चुके हैं। उत्तराखंड की जागरूक जनता इस चुनाव में बड़ा परिवर्तन कर भाजपा का तख्ता पलट करने जा रही है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि बीजेपी के राज में पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड के बेरोजगार युवा और महिलाएं सड़कों पर धक्के खाते रहे मगर सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली। इस सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान राज्य की जनता त्रस्त और नेता मस्त नज़र आये। वहीं अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा बस मुख्यमंत्री बदलने में व्यस्त रही। उन्होंने कहा कि जनता के दुख एवँ तकलीफों से मुँह चुराने वाली भाजपा भला कैसे अपनी जीत के ख्वाब देख सकती है। उत्तराखंड की जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाने के मूड में है।
इस चुनाव में लालकुआं क्षेत्र से काँग्रेस के प्रत्याशी एवँ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का खुलकर समर्थन कर रहीं जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि हरदा ने उनसे वादा किया है कि उत्तराखंड में काँग्रेस की सरकार बनने पर जनता कैबिनेट पार्टी की सभी मांगों को वे पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे में हरदा न सिर्फ काँग्रेस के ही बल्कि जेसीपी के भी सीएम होंगे। उन्होंने राज्य की मातृशक्ति और युवाओं समेत समस्त जागरूक जनता से हरीश रावत को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।