2021 के प्रतिष्ठित 'लीग ऑफ 10' में स्थान हासिल करने वाला एकमात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना Koo - Punjab Times

2021 के प्रतिष्ठित ‘लीग ऑफ 10’ में स्थान हासिल करने वाला एकमात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बना Koo

राष्ट्रीय,  फरवरी, 2022: भारत के अपने बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप ने वर्ष 2021 के लिए NASSCOM का प्रतिष्ठित ‘लीग ऑफ 10- एमर्ज 50’ पुरस्कार जीता है। जहां NASSCOM का एमर्ज 50 भारत के 50 महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाले सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की कंपनियों की अद्भुत सोच का जश्न मनाता है, वहीं अति प्रतिष्ठित ‘लीग ऑफ 10’ उन बेहतरीन ब्रांडों की क्षमता का ऐलान करता है जो ना केवल नए आयाम स्थापित कर रहे हैं बल्कि डिजिटल जीवन को नया आकार दे रहे हैं और वैश्विक बाजारों पर हावी होने के लिए तैयार हैं। ऐसे में Koo App वर्ष 2021 के लीग ऑफ 10 में स्थान हासिल करने वाला एकमात्र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनकर सामने आया है।

एक शानदार बहुभाषी मंच के रूप में पेश किया गया कू ऐप भारतीयों को 10 भाषाओं में खुद को ऑनलाइन व्यक्त करने में सक्षम बनाता है। कू के बेहतरीन फीचर्स में बहुभाषी पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध है जो मूल टेक्स्ट से जुड़े संदर्भ और भाव को बनाए रखते हुए यूजर्स को रीयल टाइम में अनुवाद के साथ कई भाषाओं में अपना संदेश भेजने में सक्षम बनाती है। यह सुविधा यूजर्स की पहुंच को बढ़ाती है और प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रियता तेज़ करती है।

कू के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, “हम स्टार्टअप्स के बेहतरीन प्रोडक्ट्स को पहचान दिलाने वाले इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक नैसकॉम के लीग ऑफ 10- एमर्ज 50 अवार्ड्स को जीतने पर काफी उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। लीग ऑफ 10 की विशिष्ट और प्रतिष्ठित श्रेणी में शामिल होना हमारे लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह जीत भारतीयों को अपनी पसंद की भाषा में खुद को ऑनलाइन व्यक्त करने के लिए सशक्त बनाकर भारत की आवाज को लोकतांत्रिक बनाने के हमारे अभियान की गवाही देती है। हम स्वतंत्र इंटरनेट पर भाषा की बाधाओं को मिटाने, विभिन्न भाषाई संस्कृतियों के लोगों को जोड़ने और भारत से, भारत और दुनिया के लिए वास्तव में विश्व स्तरीय वैश्विक तकनीकी उत्पाद बनाने के लिए और भी अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित हैं।”

नैसकॉम उत्पाद परिषद के अध्यक्ष रामकुमार नारायणन ने कहा, “भारतीय उत्पाद उद्योग, विश्व स्तर पर डिजिटल बदलाव की यात्रा में एक नवाचार भागीदार के रूप में नए मानक स्थापित कर रहा है। विश्व स्तरीय समाधान और अनुभव प्रदान करने में स्टार्टअप गहरी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस प्रकार अपने ग्राहकों के लिए सफलता हासिल कर रहे हैं। एमर्ज 50 ने पिछले 12 वर्षों में भविष्य के सबसे होनहार चैंपियन की सफलतापूर्वक पहचान की है और हमें 2021 के शीर्ष 50 उभरते सॉफ्टवेयर उत्पाद स्टार्टअप में कू ऐप को शामिल करते हुए खुशी हो रही है।”

2009 में अपनी स्थापना के बाद से नैसकॉम के एमर्ज 50 अवार्ड्स में फिनटेक, हेल्थटेक, SaaS, IoT, आदि में 4,225 से अधिक कंपनियों की भागीदारी देखने को मिली है और इसने 575 अनोखे विजेताओं को बड़ी पहचान दी है, जिसमें इन कंपनियों ने वर्षों से कई अरब डॉलर की फंडिंग जुटाई है। लीग ऑफ 10 में स्थान हासिल करने वाली कई कंपनियां तब से काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं और यूनिकॉर्न बन गई हैं।

कू के बारे में : –
Koo App की लॉन्चिंग मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी, ताकि भारतीयों को अपनी मातृभाषा में अभिव्यक्ति करने में सक्षम किया जा सके। भारतीय भाषाओं में अभिव्यक्ति के लिए एक अनोखे मंच के रूप में Koo App भारतीयों को हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी समेत 10 भाषाओं में खुद को ऑनलाइन मुखर बनाने में सक्षम बनाता है। भारत में, जहां करीब 90% लोग अपनी मातृभाषा में ही अभिव्यक्ति में सहज हैं, Koo App भारतीयों को अपनी पसंद की भाषा में विचारों को साझा करने और स्वतंत्र रूप से बात कहने के लिए सशक्त बनाकर उनकी आवाज को लोकतांत्रिक बनाता है। सबसे बड़े हिंदी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में उभरकर सामने आए कू पर 90% यूजर्स ने प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग के बाद पहली बार माइक्रो-ब्लॉगिंग का अनुभव किया। प्लेटफॉर्म ने हाल ही में 2 करोड़ डाउनलोड का मील का पत्थर पार किया है और राजनीति, खेल, मीडिया, मनोरंजन, आध्यात्मिकता, कला और संस्कृति के मशहूर लोग द्वारा अपनी मूल भाषा में दर्शकों से जुड़ने के लिए सक्रिय रूप से मंच का लाभ उठाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed