सोशल मीडिया व रेडियो, एफएम पर भी नियमित निगरानी व विज्ञापनों के प्रसारण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये।  - Punjab Times

सोशल मीडिया व रेडियो, एफएम पर भी नियमित निगरानी व विज्ञापनों के प्रसारण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये। 

देहरादून ….विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सिगी थॉमस व व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर ने विकास भवन स्थित मीडिया प्रमाणन एंव अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होने एमसीएमसी प्रकोष्ठ में तैनात नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा से जानकारी प्राप्त की। प्रेक्षक ने प्रिन्ट व इलैक्टॉनिक मीडिया में पेड न्यूज पर गहनता से अनुवीक्षण करने के निर्देश दिये। सोशल मीडिया व रेडियो, एफएम पर भी नियमित निगरानी व विज्ञापनों के प्रसारण पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये।

इस दौरान नोडल अधिकारी रविन्द्र जुवांठा ने बताया कि एमसीएमसी प्रकोष्ठ में 24×7 आधार पर कार्मिकों की तैनाती की गयी है जो पेड न्यूज व विज्ञापनों की नियमित निगरानी कर रहे है। सभी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया एकाउण्ट व उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी निगरानी की जा रही है। उन्होने बताया कि एमसीएमसी प्रकोष्ट द्वारा राजनैतिक दलों के विज्ञापनों का प्रमाणीकरण भी किया जा रहा है। जिसके आधार पर राजनैतिक दल इलेक्ट्रॉनिक,सोशल मीडिया व एफएम, ई-पेपर में विज्ञापन चला सकते हैं। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया। इस दौरान सह नोडल एमसीएमसी आदर्श कुमार, अजनेश राणा आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed