गणतंत्र दिवस पर जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने दिया ये संदेश - Punjab Times

गणतंत्र दिवस पर जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने दिया ये संदेश

देहरादून। आज 26 जनवरी है और देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के इस पावन पर्व के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

देश के नाम मीडिया को जारी अपने शुभकामना सन्देश में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि आज 73वां गणतंत्र दिवस है, इस गणतंत्र दिवस पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा कि साल 1950 में आज ही के दिन देश में भारतीय संविधान लागू हुआ था।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली थी, लेकिन तब देश के पास अपना कोई संविधान नहीं था। साल 1950 में 26 जनवरी को हमारे देश को अपना संविधान मिला, जिसे बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने तैयार किया था। इसलिये 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि इस दिन हम देश के शहीदों को नमन करते हैं और उन महान नायकों को याद करते हैं, जिन्होंने अपना सर्वस्व इस देश को गणतंत्र बनाने में लगाया। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में रहना हम सबके लिए गर्व की बात है। हमें एक सच्चे राष्ट्रभक्त की तरह राष्ट्र की तरक्की एवँ देश को बेहतर बनाने में योगदान देते रहना है। जय हिंद, जय भारत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed