बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए हुआ जेसीपी का गठन: भावना पांडे - Punjab Times

बेरोजगार युवाओं और महिलाओं की समस्याओं को दूर करने के लिए हुआ जेसीपी का गठन: भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जनता कैबिनेट पार्टी बिना किसी दल का समर्थन लिए अपने दम पर भारी मतों से बड़ी जीत दर्ज करेगी और उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। ये कहना है जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का।

मीडिया को दिए अपने एक बयान में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर आएगी, क्योंकि उत्तराखंड की जनता अब राज्य में बदलाव चाहती है। इस बड़े बदलाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस उत्तराखंड की सियासत से बाहर हो जाएंगे।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की सरकारों ने मिलकर उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बनाया है। उत्तराखंड के नौजवान और महिलाएं इन सरकारों के कार्यकाल में मजबूर होकर सड़कों पर उतरे और आंदोलन करने को विवश हुए।

जेसीपी मुखिया ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस के अत्याचारों से अब तंग आ चुकी है, इसलिए इस बार उत्तराखंड वासियों ने तीसरे विकल्प जनता कैबिनेट पार्टी को चुनने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में लोग जनता कैबिनेट पार्टी से जुड़ रहे हैं और राज्य की जनता का प्यार और आशीर्वाद जेसीपी को मिल रहा है।

आत्मविश्वास से लबरेज़ जनता कैबिनेट पार्टी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि इस बार उत्तराखंड में जेसीपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि क्रेन के ज़रिए वो भाजपा और कांग्रेस को उत्तराखंड की राजनीति से बाहर करेंगी। जेसीपी मुखिया ने कहा कि वे राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही हैं, जल्द ही वे पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगी।

भावना पांडे ने कहा कि वे पिछले काफी समय से उत्तराखंड की आम जनता के बीच जाकर उनके तकलीफों व दुःख-दर्द को जान रही हैं और उन्हें दूर करने के प्रयास कर रही हैं। पिछले लगभग 6 महीनों से वे बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के आंदोलन को समर्थन देती आईं हैं।

जेसीपी अध्यक्ष का कहना है कि उन्हें राजनीति करने का कोई शौक नहीं है। उन्होंने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं और यहाँ की मातृशक्ति की तकलीफों के मद्देनजर ही जनता कैबिनेट पार्टी का गठन किया है, जिससे वे युवाओं और महिलाओं की समस्याओं को बेहतर ढंग से दूर कर सकें।

उन्होंने आशा और विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार उत्तराखंड के यही बेरोजगार युवा और महिलाएं भाजपा और कांग्रेस को उनके कर्मों का जवाब देंगे और भारी मतों से जनता कैबिनेट पार्टी को जिताकर उत्तराखंड की सेवा करने की इजाजत देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed