अरविंद केजरीवाल के बाद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट - Punjab Times

अरविंद केजरीवाल के बाद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमित, खुद को किया होम आइसोलेट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। 2 जनवरी की रात से मनोज तिवारी खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। हल्का बुखार व जुकाम होने के कारण वह उत्तराखंड रूद्रपुर प्रचार अभियान में भी नहीं जा सके। उन्होंने बताया कि कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सावधानी बरतते हुए उन्होंने खुद को सोमवार को ही आइसोलेट कर लिया था। वहीं,अरविंद केजरीवाल भी पाजिटिव होने के कारण होम आइसाेलेट हैं।

देहरादून में किया था जनसभा को संबोधित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानी सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी। केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधा बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होने एक बजे से पौने तीन बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ लंच भी किया। बीजापुर में केजरीवाल के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मौजूद रहे। पहले केजरीवाल ने इन दोनों नेताओं के साथ बैठक की।

दिल्ली लौटने के बाद जब केजरीवाल ने अपना टेस्ट कराया तो वे कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से अपील की है कि वे सभी अपनी कोरोना जांच करवाएं और एहतियात बरतें।

दरअसल, राजधानी में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इस वजह से संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत से बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गई। 230 दिन बाद कोरोना के मामले चार हजार के पार हो गए और सोमवार को 4099 मामले सामने आए, जो पिछले साल 18 मई के बाद सबसे अधिक हैं। पिछले साल 18 मई को 4482 मामले आए थे, तब संक्रमण दर 6.89 प्रतिशत थी। एक दिन पहले कोरोना के 3194 मामले आए थे।

इसलिए 24 घंटे में नए मामले 28.33 प्रतिशत बढ़ गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1509 मरीज ठीक हुए हैं, लेकिन लगातार तीसरे दिन कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। इस वजह से तीन दिन में तीन मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 387 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 1621 से बढ़कर 2008 हो गई है।

पांच दिन में आए 13,118 केस

दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला मामला पांच दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद अब तक कोरोना के कुल 16,925 मामले आए हैं। 30 दिसंबर को कोरोना के मामले एक हजार से पार पहुंच गए थे। तब से लेकर अब तक पांच दिनों में 13,118 मामले आए हैं।

ढाई गुना बढ़ गई संक्रमण दर

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 63,477 सैंपल की जांच में 6.46 प्रतिशत पाजिटिव पाए गए। दो जनवरी को संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत, एक जनवरी को 3.64 प्रतिशत व 31 दिसंबर को संक्रमण दर 2.44 प्रतिशत थी। 31 दिसंबर के मुकाबले तीन दिनों में संक्रमण दर ढाई गुना बढ़ गई है।

परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ..सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था.
कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें

यूं बढ़ रहे हैं सक्रिय मरीज

सक्रिय मरीजों की संख्या 8397 से बढ़कर 10,986 हो गई है। 31 दिसंबर को सक्रिय मरीज 4410 थे। इस लिहाज से तीन दिन में करीब ढाई गुना सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं। वहीं 30 दिसंबर को 3081 सक्रिय मरीज थे, इसकी तुलना में चार दिन में साढ़े तीन गुना ज्यादा सक्रिय मरीज हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed