उत्तराखंड की शेरनी भावना पांडे की दहाड़ ने राजनीतिक हलकों में मचाया तहलका
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी, राज्य आंदोलनकारी एवँ उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे के राजनीतिक में कदम रखने से उत्तराखंड की सियासत में भूचाल आ गया है। भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच भावना पांडे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। कुछ नेताओं को उनका राजनीति में आना रास नहीं आ रहा है।
वहीं अपने बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर भावना पांडे लगातार बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर तीखे वार करतीं आयीं हैं। जिस वजह से वे सुर्खियां बटोरते हुए आमजन व मीडिया के बीच पिछले कुछ महीनों में तेजी से लोकप्रिय हुईं हैं। इसके साथ ही वे पिछले कईं वर्षों से जनसेवा के कार्यों में सक्रिय हैं। अब उन्होंने जनता कैबिनेट पार्टी नामक राजनीतिक दल का गठन किया है, जिसका चुनाव चिन्ह “क्रेन” है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने अपने जनसेवा के कार्यों से उत्तराखंड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यदि भावना पांडे के जनसेवा के कार्यों की ही बात करें तो वे समय-समय पर आमजन की तकलीफों से जुड़े मुद्दों को उठाती रही हैं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे के विरोध करने के अंदाज ने जहां एक ओर आम जनता व पत्रकारों के बीच उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया है, तो वहीं वे अपने विरोधियों के लिए वें एक बड़ा सिरदर्द बनकर सामने आईं हैं। पहाड़ की बेटी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे हमेशा ही उत्तराखंड के हित की बात करती आई हैं।
यही वजह है कि आज प्रत्येक उत्तराखंडवासी उन्हें आस भरी निगाहों से देख रहा है। पिछले 21 वर्षों में बीजेपी व कांग्रेस के हाथों छली गई प्रदेश की मासूम जनता के लिए भावना पांडे एक आशा की किरण बनकर आईं हैं। भावना पांडे एक ऐसी शख्सियत का नाम है जो पहाड़ की पीड़ा व उत्तराखंड के निवासियों के दर्द को बेहतर समझतीं हैं और सूबे के लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़तीं हैं।
उत्तराखंड की शेरनी भावना पांडे की दहाड़ ने आज राजनीतिक हलकों में तहलका मचा दिया है। उत्तराखंड के सियासतदानों को ये चिंता खाये जा रही है कि अब उनका क्या होगा। उत्तराखंड में चारों ओर जनता कैबिनेट पार्टी और भावना पांडे के नाम का डंका बजने लगा है। भावना पांडे की हुंकार के आगे विरोधी दलों के नेता बगलें झाँकते नज़र आ रहे हैं।
पिछले कईं महिनों से भावना पांडे धरना दे रहे बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को समर्थन दे रहीं हैं। वे बेरोजगार युवाओं, आंगनबाड़ी महिलाओं, आशा कार्यकत्रियों, फार्मासिस्ट युवाओं, पीआरडी जवानों, पाटनदाइयों सह लेखाकार, दंत चिकित्सक एवँ अन्य कईं आंदोलनों में अपना समर्थन देकर व आंदोलनकारियों की आवाज़ बनकर आगे आयी हैं।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे का कहना है कि अबकी बार भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों के नेताओं की एक नहीं चलेगी क्योंकि अब जेसीपी मैदान में उतर चुकी हैं। उन्होंने विरोधी दलों के नेताओं को सावधान करते हुए कहा कि इस बार जनता की कैबिनेट बनेगी और वे “क्रेन” के ज़रिए दलबदलू नेताओं को उत्तराखंड की सियासत से बाहर का रास्ता दिखाएंगी।
भावना पांडे ने कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। इस बार जनता मतलबपरस्त राजनेताओं को सबक सिखाएगी और उनके कर्मों का हिसाब करेगी। उन्होंने आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि उत्तराखंड की जागरूक जनता उन्हें अपना आशीर्वाद, स्नेह एवं पूर्ण सहयोग देगी और उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी होकर उत्तराखंड की जनता की सेवा में जुट जाएगी।