भंसाली के साथ काम में बहते चले जाते हैं : दीपिका - Punjab Times

भंसाली के साथ काम में बहते चले जाते हैं : दीपिका

मुंबई। संजय लीला भंसाली की छवि एक सख्त निर्देशक की है लेकिन दीपिका पादुकोण का मानना है कि उनकी तीन फिल्मों में काम करके उनके बीच समझ विकसित हो गई है। दीपिका ने हाल में उनकी फिल्म ‘पद्मावती’ में काम किया है। दीपिका ने कहा कि पहले वह किसी विशेष दृश्य की शूटिंग से पहले बहुत तैयारी किया करती थीं लेकिन अब उनका प्रदर्शन सहज और स्वाभाविक हो गया है।

रात फिल्म के थ्रीडी ट्रेलर पर दीपिका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संजय लीला भंसाली के साथ आप टेक की गिनती नहीं करते, बस काम के साथ बहते चले जाते हैं। सिर पर लगे भारी भरकम ताज, परिधान या दुपट्टे जो जरा भी आरामदायक नहीं होते, उसकी परवाह करना आपको बंद करना होता है। जब कैमरा ऑन होता है तो सारा ध्यान इस पर होता है कि मैं क्या कर रही हूं और कितनी ऊर्जा से कर रही हूं।

शूट के बाद आपको पता चलता है कि आप चोटिल हैं।’’ दीपिका ने ‘घूमर’ में जो लहंगा पहना था वह बताया जाता है कि काफी वजनी था। उन्होंने कहा कि बतौर कलाकार और निर्देशक उनके बीच बहुत विश्वास है और इसका उन्हें काफी फायदा भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *