जो बात कही हमने ,तुम भी समझ लेना” गीत से नशे से दूर रहने का दिया संदेश
पांवटा साहिब ……”जो बात कही हमने ,तुम भी समझ लेना ,करना ना नशा कोई, यह सब को बता देना “कलाकारों ने इस समूह गीत के माध्यम से नशा ना करने का संदेश आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरकोट वह कुंडीयो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीया।
उन्होंने बताया कि गांव गांव में नशा निवारण कमेटियों का गठन करें ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके। यदि कोई आस- पडोस में नशीले पदार्थों को बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दें ताकि उन पर कार्रवाई कर अपने गांव व समाज को नशे से बचाया जा सके।
कलाकारों ने नाटक संतवाणी से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेटी के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ₹51000 प्रदान करती है इसके अलावा नाटक के अन्य पात्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अपनी शिकायत दर्ज कर तुरंत कार्रवाई होने की बात बताई।