बेरोजगार युवाओं के साथ हर मोर्चे पर डटी हुई हैं भावना पांडे
देहरादून। पिछले काफी समय से राजधानी देहरादून में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने जनता कैनिबेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे का आभार प्रकट किया है।
गौरतलब है कि जनता कैनिबेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष, राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे पिछले काफी समय से बेरोजगार युवाओं के आंदोलन को समर्थन देती आ रही हैं। अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे वे युवाओं के साथ वे हर मोर्चे पर खड़ी नज़र आईं।
भावना पांडे के समर्थन का सिलसिला यहीं नहीं थमता, वे पिछले काफी दिनों से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था करवा रही हैं। इस कार्य के लिए उन्होंने एकता विहार स्थित धरना स्थल पर एक भट्टी भी लगवाई है, जिसमें समय-समय पर चाय-नाश्ता एवँ भोजन पकाया जाता है।
चाहे धरना स्थलों पर जाकर आंदोलनकारी युवाओं का हालचाल पूछना हो या फिर मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं का समर्थन हो, भावना पांडे हर जगह जमकर डटी रहीं। यही नहीं बेरोजगार युवाओं की मांगों के समर्थन के चलते उन्होंने अपनी गिरफ्तारी तक दी। आज भी वे दिन में लगभग पांच-छह धरना स्थलों पर जाकर अनशन कर रहे युवाओं की सुध लेती हैं।
हमेशा की ही तरह बुधवार को भी जनसेवी भावना पांडे की ओर से आंदोलनकारी युवाओं के लिए भोजन भिजवाया गया। गांधी पार्क के गेट पर धरना दे रहे। बेरोजगार दंत चिकित्सक, सहायक लेखाकार परीक्षा के अभ्यर्थी, यूपीसीएल पिटकुल में अवर अभियंता की परीक्षा दे चुके युवा, परिवहन विभाग में भर्ती के लिए आंदोलन कर रहे युवा एवँ एनआईओएस डीएलएड के आंदोलनकारी युवाओं ने भोजन ग्रहण करते वक़्त वीडियो बनाकर भावना पांडे का आभार जताया।
बताते चलें कि जनता कैबिनेट पार्टी की मुखिया भावना पांडे बेरोजगार आंदोलनकारी युवाओं की आवाज़ को हर मंच पर उठाती आ रही हैं। वे अक्सर मीडिया में धरना दे रहे बेरोजगारों के मुद्दे की बात करती दिखाई देती हैं। भावना पांडे का कहना है कि जब तक आंदोलनकारी युवाओं की मांगें पूरी न हो जाएं और उन्हें उनका हक़ न मिल जाये उनकी ये लड़ाई और समर्थन जारी रहेगा।