सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे सोने को विवश हैं धरना दे रहे युवा: भावना पांडे
देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम में चयनित बेरोजगार युवा विभाग में नियुक्ति न मिलने के कारण बीते काफी समय से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं व सरकार से नियुक्ति की मांग करते हुए अनिश्चित कालीन अनशन कर रहे हैं।
इन चयनित बेरोजगार युवाओं की समस्याओं के बारे में सुनकर एवँ इनकी पीड़ा को महसूस करते हुए जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे धरना स्थल पर पहुंची और अनशन कर रहे युवाओं का हालचाल जाना।
अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे बेरोजगार युवाओं के धरने को समर्थन देते हुए जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। सरकार के बेरुखी भरे रवैये की वजह से आज राज्य के युवा अनशन करने को विवश हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर अन्य युवा भी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं किंतु इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं। उन्होंने कहा कि यहाँ न तो इनके रहने की व्यवस्था है और न ही भोजन-पानी की। शौचालय में पानी नहीं है, जिस वजह से आसपास दुर्गंध फैली हुई है। मज़बूरन ये लोग सर्द मौसम में खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं। इनमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं।
भावना पांडे ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि यदि इन युवाओं में से किसी की तबीयत बिगड़ जाती है या किसी के साथ कोई अनहोनी हो जाती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा।
भावना पांडे ने राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि आंदोलन कर रहे इन युवाओं की मांगों तो तत्काल सुना जाए एवँ उन समस्याओं का हल निकाला जाए। जिससे इन युवाओं का जीवन बर्बाद होने से बचाया जा सके।
गौरतलब है कि जनसेवी भावना पांडे बीते लंबे समय से आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं की सुध लेती आयी हैं एवँ उन्हें अपना समर्थन देती आई हैं। यही नहीं इन युवाओं के लिए वे भोजन-पानी की व्यवस्था भी स्वयं ही करती रही हैं।
भावना पांडे का कहना है कि आंदोलनरत बेरोजगार युवाओं की मदद के लिए यदि उन्हें अपना घर भी बेचना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते वो इन युवाओं की मांगों को सुने अन्यथा 2022 के विधानसभा चुनाव में ये ही युवा आपको सबक सिखायेंगे।