दीवाली के त्यौहार पर पटाखौं की बिक्री करनी है वो जल्द से जल्द अपने लाईसेन्स की अर्जी देदें ... - Punjab Times

दीवाली के त्यौहार पर पटाखौं की बिक्री करनी है वो जल्द से जल्द अपने लाईसेन्स की अर्जी देदें …

आज दिनांक 27 अक्टूबर, 2021 को दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल ने दीवाली में पटाखा व्यवसायियौं के लाईसेन्स संबंधी विषय को लेकर सामूहिक रूप से विज्ञप्ति जारी करी।प्रेस रिलीज करते समय दून उद्योग व्यापार मण्डल के मीडिया प्रभारी श्री विजय कोहली जी श्री देवेन्द्र ढल्ला जी श्री पीयूष मौर्या जी व श्री राजेश बडोनी जी ने सामूहिक रूप से बताया कि दून उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारियौं ने अपने सभी व्यापारी साथियौं से यह निवेदन किया है कि जिस भी व्यापारी को दीवाली के त्यौहार पर पटाखौं की बिक्री करनी है वो जल्द से जल्द अपने लाईसेन्स की अर्जी देदें ताकि जिला प्रशासन लाईसेन्स की प्रक्रिया पुरी कर उन्हैं लाईसेन्स प्रदान करे।

साथ ही दून उद्योग व्यापार मण्डल यह भी निवेदन करता है कि कोई भी व्यापारी बिना लाईसेन्स के अपनी दुकानौं पर पटाखा बिक्री ना करे। जिसमें कि त्यौहारौं के सीजन में प्रशासन के सामने कोई भी परिस्थिती या असमंजस की ऐसी स्थिति उत्पन्न हो कि जिसमें हमें या हमारे व्यापारी साथियौं को या प्रशासन को कोई परेशानी हो या फिर आमने_सामने आना पडे।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के संरक्षक श्री अनिल गोयल ने कहा कि पूर्व में शासन प्रशासन से पटाखा व्यवसाय को लेकर जो मुलाकात हुई थी उसी क्रम् में सभी व्यपारी अपने लाईसेन्स की प्रक्रिया को पूर्ण करें।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विपिन नागलिया जी ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में दो भी गाईड लाईन पटाखा व्यवसाय को लेकर हुई है जिसमें कि शटर के अन्दर ही पटाखे लगाने हैं इस बिन्दू पर भी पटाखा व्यवसायिक ध्यान देंगे।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कहा कि लाईसेन्स प्रक्रिया को लेकर अधिकारियौं बात हुई है और उनके द्वारा यह आश्वसित भी किया है कि आवेदन आते ही जल्द लाईसेन्स वितरित कर दिए जाएंगैं।

दून उद्योग व्यापार मण्डल के महासिव श्री सुनील मैंसोन ने कहा कि अगर किसी भी पटाखा व्यवसाय करने वाले व्यापारी को लाईसेन्स प्रक्रिया में कोई दिक्कत आए तो वह उच्च पदाधिकारियौं से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रेस रिलीज करने वालौं में दून उद्योग व्यापार मण्डल से श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी श्री सुनील मेसोंन जी श्री पवन आनंद जी श्री मनोज कुमार गुप्ता जी, श्री देवेंद्र अग्रवाल जी श्री स्वीटी जी श्री आदित्य मित्तल जी श्री अभिषेक अग्रवाल जी, श्री रोशन गुप्ता जी श्री दीपक गुप्ता जी श्री कुलभूषण अग्रवाल जी श्री बृजलाल बंसल जी श्री अमित अग्रवाल जी श्री कृष्ण जी श्री मनीष बंसल जी श्री प्रतीक मैनी जी श्री अशोक गर्ग जी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed