देहरादून साइकिलिंग क्लब और द शार्लेविले कैफे मसरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में शांति यात्रा का आयोजन किया गया । - Punjab Times

देहरादून साइकिलिंग क्लब और द शार्लेविले कैफे मसरी द्वारा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में शांति यात्रा का आयोजन किया गया ।

देहरादून..यात्रा घंटाघर देहरादून से मसूरी गांधी चौक और फिर लाल बहादुर शास्त्री अकादमी तक रखी गई ।

क्योंकि 2 अक्टूबर को दो महान स्वतंत्रता सेनानी श्री महात्मा गांधी और लाल बहदुर शास्त्री का जन्मदिन होता है इसलिए ये यात्रा उनको समर्पित थी ।

इस यात्रा के माध्यम से गांधी जी के विचार, अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा और लाल बहादुर जी की तरह कुशल आईएएस प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया।

इस यात्रा में 35 साइक्लिस्ट ने भाग लिया।

सभी साइक्लिस्ट का रिफ्रेशमेंट द शारेलीवेले कैफे के द्वारा किया गया।

इस यात्रा को पूरा करने के बाद साइक्लिस्ट दलाई हिल गए और गौतम बुद्ध की प्रतिमा को नमन किया।

क्लब के सेक्रेट्री हरिसिमरान सिंह ने बताया की क्लब देहरादून को भारत की पहली साइक्लिंग सिटी बनाने के लक्ष्य से युवाओं और सभी नागरिकों को प्रेरित कर रहा है और ये सपना जल्द पूरा होगा ।

इस यात्रा में आशीष चौहान, अमित कुमार, अनुज राणा, अनुव्रत सिंह, सक्षम सकलानी, डिंपल सोटी, आदित्य गुप्ता , कपीश शर्मा, हिमांशु मेंदोला, हिमांशी रावत, अंशु कनौजिया, वरुण, वीर रावत, शुभम कोठारी , शिवम सिंह, अर्श्वीर, ऋतिक, शुभोजिय, आकाश, तेजिंदर, दीपांशु, स्त्यांशु, सात्विक जैन, महेंद्र महार आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed