अदाणी द्वारा मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती - Punjab Times

अदाणी द्वारा मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

जैसलमेर, आज दिनांक 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अदाणी फाउंडेशन एवं अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड द्वारा आस-पास के गांव जिसमें ग्राम पंचायत रासला, सावला, अचला, नया रासला एवं हरिगढ आदि स्कूलों में कार्यक्रम के माध्यम से गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन के बारे में बताया साथ ही उनसे प्रेरणा एवं सिख लेने की बात कही। इसके साथ ही अदाणी के अधिकारियों ने लोगो के साथ जन संपर्क भी किया जिसमें उनके क्षेत्र को समझने की कोशिश की व भविष्य में सामाजिक सरोकार के अच्छे कार्य करने पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर अदाणी के द्वारा विद्यालयो में स्टूडेंट फर्नीचर जिसमे मेज व दरी-पट्टी एवं खेलकूद के लिए क्रीड़ा सामग्री जिसमें क्रिकेट किट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, केरम बोर्ड, स्केपिंग रॉप एवं वाइट एंड ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था की गई। यह कार्यक्रम रासला एवं हरिगढ़ विद्यालय में अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के head श्रीमान आलोक चतुर्वेदी जी के तत्वाधान में आयोजित किया गया, श्रीमान द्वारा बुनियादी शिक्षा को उच्चस्तर पर ले जाने के प्रयास में तत्पर रहने का सुझाव दिया साथ ही अध्यापकों का मनोबल भी बढ़ाया।
यूनिट सी.एस.आर. हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को उच्चशिखर पर लाने में सहयोग की भावना को बताया एवं विद्यालयों को राष्ट्र के निर्माण की एक पहल बताया तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में रासला सब हेल्थ सेंटर को मूलभूत सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर रासला गांव के सरपंच श्री मूरीक खान जी एवं हरिगढ़ गांव के प्रधान व्यक्ति तनसिंह जी ने अदानी फाउंडेशन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही साइट हेड श्रीमान सतीश राठौर जी ने सोलर प्लांट की बहुमूल्यता को समझाया और सामाजिक सरोकार से क्षेत्र में विकास के अच्छे कार्य करने के बारे में बताया गया साथ ही श्री वरुण शर्मा जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम एवं सहयोग प्रदान करने के लिए अदाणी फाउंडेशन की सराहना की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का आयोजन सी.एस.आर टीम के एजाज फुलवाडीया एवं डॉ दिनेश शर्मा द्वारा संपूर्ण सहयोग प्रदान कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed