राट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयन्ती मनाई गई। - Punjab Times

राट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयन्ती मनाई गई।

 

वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून  में राट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152वीं जयन्ती मनाई गई। कायर्क्रम के ाुभारम्भ में संस्थान के दीक्षान्तगृह में श्री अरूण सिंह रावत, निदेाक वन अनुसंधान संस्थान एवं अन्य अधिकारियों ने सवर्प्रथम राट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर श्रद्वासुमन अपिर्त किये। तत्पचात संस्थान निदेाक ने भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिाद् एवं वन अनुसंधान संस्थान के समस्त अधिकारियों, को स्वच्छता की ापथ दिलाई। उन्होने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह अभियान एक दिन की औपचारिकता मात्र न रहे बल्कि हम सभी को अपने अंदर यह दृढ संकल्प लेना होगा व साथ ही इसे हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी भी समझनी होगी तभी हम स्वच्छ व स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार कर सकेंगें। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निदेाक महोदय जी द्वारा मतदाता ापथ भी दिलाई गई। तत्पचात् सभी प्रभाग प्रमुखों द्वारा उनके अधीनस्थ अधिकारियों एवं कमर्चारियों को स्वच्छता की ापथ दिलाई गई। इसी कडी में आज प्रातः 7.30 से 8.30 बजे संस्थान परिसर में एक सफाई अभियान भी चलाया गया। साथ ही साथ संस्थान के प्रभागों व कायार्लयों में अपराह्न 12.00 बजे तक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें संस्थान के समस्त अधिकारियों, वैज्ञानिकों, कमर्चारियों, एफ0 आर0 आई0 (सम) विवविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं संविदा कमिर्यों ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन में पेंटिंग के माध्यम से राट्रपिता महात्मा गांधी जी व सफाई के प्रति जागरूकता की एक प्रदार्नी के माध्यम से दाार्या गया। कायर्क्रम का संचालन संस्थान के जनसम्पकर् अधिकारी डा0 के0 पी0 सिंह द्वारा किया गया।

राट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर संस्थान के मुख्य भवन के गुम्बदों पर राट्र ध्वज फहराया गया एवं रात्रि में संस्थान के मुख्य भवन को रोानी से जगमगाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed