अदाणी फाउंडेशन द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग
जैसलमेर, अदानी फाउंडेशन, जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत नेड़ान की 10 स्कूलों में खेल सामग्री जिसमे क्रिकेट कीट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, स्किप्पिंग रोप, कैरम बोर्ड इत्यादि एवं छात्रों के कक्षा कक्ष के लिए 102 मेज एवं दरी पट्टी वितरण की गई और इसके साथ ही कक्षा कक्ष के लिए वाइट एवं ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम द्वारा कुल 800 से 900 छात्र लाभान्वित होंगे। ग्राम पंचायत नेड़ान के सब हेल्थ सेंटर पर बीपी इंस्ट्रूमेंट, स्टेथोस्कोप, ग्लूकोमीटर, स्टेडियोमीटर, हिमोग्लोबिन डिवाइस, बेबी वेट मशीन इत्यादि उपयोगी सामग्रियां प्रदान की गई, यह कार्यक्रम अदानी फाउंडेशन के सी.ओ.ओ. श्री चंद्रशेखर गौड़ा के तत्वाधान में किया गया, श्री गौड़ा जी ने बताया कि छात्र राष्ट्र निर्माण की मजबूत कड़ी है और इस कड़ी को मजबूत एवं राष्ट्र निर्माण हेतु तैयार करना है इसके साथ ही ए.इ.एम.एल 700 साइट हेड श्री सतीश राठौड़ जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों को खेल एवं शिक्षा के प्रति अपनी भावना बढ़ाना चाहिए तथा स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए जिससे बच्चों का स्कूल के प्रति लगाव बढ़ेगा एवं स्कूल नामांकन में भी वृद्धि होगी।
ग्राम पंचायत नेड़ान के वर्तमान सरपंच श्री शिवदान जी ने नेड़ान विद्यालय के लिए खेल मैदान की घोषणा करते हुए राष्ट्र निर्माण में छात्रों की भागीदारी का उल्लेख किया। यूनिट सी.एस.आर. हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि स्कूलों एवं सब हेल्थ सेंटर पर उपयोगी सामग्री उपलब्ध कराने के पीछे हमारा उद्देश्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है एवं आगे भविष्य में भी अदानी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार के कार्य किए जाते रहेंगे जिससे आमजन को मूलभूत सेवाएं उपलब्ध हो सकते हैं।
इस कार्यक्रम के साथ ही सेफ्टी डिपार्टमेंट के हेड श्री अंकुश बालेराव द्वारा छात्रों को बिजली लाइन से सुरक्षा एवं समुदाय जागरूकता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि क्षेत्र में कार्यरत सोलर कंपनियों की और से विद्युत उत्पादन के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी कार्य किया जा रहा है, इस दौरान उन्होंने सुरक्षा के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी व सोलर ऊर्जा के लगने वाले प्लांट से क्षेत्र में होने वाले विकास के बारे में भी बताया तथा कार्यक्रम आयोजन में परियोजना अधिकारी एजाज फुलवाडिया, दिनेश शर्मा एवं मलय बेहरा ने अपना संपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों व ग्रामीण जनों को फलाहार वितरित किया गया। सरपंच महोदय एवं प्रधानाचार्य सुरेंद्रपाल सिंह के द्वारा कंपनी के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।