फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से जैकलीन का क्रिसमस सेलिब्रेशन प्लना बिगड़ गया

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के लिए ये क्रिसमस काफी व्यस्त होने वाला है। जैकलीन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत पुलिस’ और ‘सर्कस’ के लिए बैक-टू-बैक शूटिंग कर रही हैं। जबकि हर साल जैकलीन अपने परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ क्रिसमस को मौके पर घूमने जाती थीं। लेकिन इस साल जब से वो मुंबई में शूटिंग के लिए आई हैं तब से वो बहुत व्यस्त हैं। जैकलीन ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि इस क्रिसमस पर उन्होंने अपने मम्मी-पापा को मुंबई बुलाया था, लेकिन इस महामारी ने उनका पूरा खेल बिगाड़ दिया।

वहीं जैकलीन ने अपने पिछले साल के क्रिसमस को याद करते हुए बताया कि लास्ट क्रिसमस हमने फ्रांस में मनाया था, और उस साल से पहले हम बाली में थे। इस साल मेरे मम्मी-पापा मीडिल-ईस्ट से मुंबई आने वाले थे, जिसको लेकर मैं काफी उत्सुक भी थी और उनके लिए एक विशेष पकवान भी बनाने वाली थी। लेकिन इस महामारी के चलते अचानक अगली सूचना तक सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और सभी योजनाएं सपने में बदल गईं’। जैकलीन ने क्रिसमस पर अपने बचपन की यादों को ताज करते हुए बताया कि, ‘मेरी मां अद्भुत सेब दालचीनी और जिंजरब्रेड कुकीज़ बनाती थी और हम लोगों रसोई में खूब मस्ती करते थे। उन्होंने बताया कि हमारे पास एक खुला घर था। जिसमें सभी लोग लंच और डिनर में शामिल होते थे, और फिर हम एक साथ टीवी देखते थे’। जैकलीन कहती हैं, ‘इस साल, क्रिसमस की थीम गुलाबी है। मैंने घर को थीम के अनुसार सजाया है। हालांकि, मुझे अपनी बिल्लियों से सजावट को बचाने में काफी मुश्किल हो रही है। क्रिसमस की सजावट के लिए मेरी बिल्लियां राक्षस में बदल गई हैं। कुछ मोगरा और गेंदें के फूलों को दीवारों पर लटका दिया है, और बिल्लियों ने उनको नष्ट कर दिया है। मुझे यह भी पता नहीं है कि वो वहां पहुंचती कैसे हैं। और यह सब रात में होता है। इसलिए जब में सुबह उठती हूं तो महसूस होता है कि मेरा घर अभी-अभी तहस-नहस हो गया है, और तब मुझे एहसास हुआ कि ये छोटे राक्षस थे’।

बता दें कि जैकलीन नें साल 2006 में मिस यूनिवर्स श्रीलंका खिताब अपने किया। जैकलीन ने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में बैचलर्स डिग्री की है। उन्होंने श्रीलंका में बतौर टीवी रिपोर्टर काम भी कर चुकी हैं। जैकलीन को बॉलीवुड में पहचान फिल्म मर्डर-2 से मिली। जिसके बाद उन्हें हाउस फुल-2, रेस-2 जैसी फिल्मों अहम किरदार निभाए। साल 2014 में जैकलीन ने सलमान खान की फिल्म किक में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed