मामा गोविंदा के साथ शूट नहीं करने पर बोले कृष्णा- ‘सामने जाता तो आसूं नहीं रुक

टीवी कलाकार कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया है और वह भावुक हो गए हैंl उन्होंने कहा कि वह अपने मामा गोविंदा को देखने के बाद रो पड़ेंगेl गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच कोल्ड वॉर चल रही है और यह अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैl हाल ही में यह लड़ाई तब और बढ़ गई,जब गोविंदा एक शो में आए थे और कृष्णा अभिषेक को इस शो से दूर रखा गया थाl

कृष्णा अभिषेक इस शो में लगातार काम करते रहे हैl कृष्णा का मामा गोविंदा के एपिसोड के दौरान इस शो से दूर रहना यह दर्शाता है कि दोनों के बीच अभी भी दरार हैl

कृष्णा अभिषेक से जब एक मीडिया हाउस ने इस बारे में बात की, तब उन्होंने कहा, ‘मामा गोविंदा के साथ मैंने एपिसोड करने से मना कर दिया क्योंकि हमारे बीच कुछ मतभेद है और मैं नहीं चाहता कि मतभेदों के कारण शो पर असर पड़ेl कॉमेडी करने के लिए आपको सकारात्मक माहौल में काम करना पड़ता हैl रिश्ते अच्छे होनेपर ही हंसी आती हैl’

ऐसा कहा जाता है कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच दूरियां उनकी पत्नियों के कारण हैl कृष्णा अभिषेक ने कहा, ‘मैं गोविंदा मामा से बहुत प्यार करता हूं और मैं यह भी जानता हूं कि वह भी मुझे भी प्यार करते हैंl इसके चलते वह मुझसे नाराज हैंl मैं उनसे इतना प्यार करता हूं कि अगर मैं उन्हें देख लूं तो मैं रो पडूंगा और इसी के चलते मैंने वह एपिसोड नहीं कियाl मैं उनके बहुत नजदीक रहा हूंl मैं उनके परिवार और घर में साथ रहा हूंl जितना ही प्यार है, उतनी ही दूरी हो गई है।’ गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता गोविंदा बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकारों में से एक हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed