दिवाली पर मेकर्स ने दिया ज़ोर का झटका, बेघर हुए शार्दुल पंडित

बिग बॉस 14 में दिवाली के अवसर पर वीकेंड का वार पर कव्वाली का आयोजन किया जाता हैl यह कव्वाली जान कुमार सानू और राहुल वैद्य के बीच खेली जाती हैl इस दौरान दोनों टीमें एक दूसरे के टीम के सदस्यों पर जमकर छींटाकशी करती नजर आती हैंl वहीं बिग बॉस से शार्दुल पंडित बेघर हो जाते हैंl सलमान खान घरवालों को बताते है कि शार्दुल पंडित और रुबीना दिलैक के बीच बहुत कम मतों का अंतर थाl हालांकि शार्दुल पंडित घर से बेघर हो गए हैंl

इसके बाद घर में दीपावली के अवसर पर हर्ष लिंबाचिया और सुरभि चंदना जाते हैं और वह घर वालों का जमकर मनोरंजन करते हैl घर में इसके पहले गलतफहमी के गुलाब जामुन नामक एक टास्क भी खेला जाता हैl इसमें घरवालों को अपने साथी घरवालों के साथ हुई गलतफहमी के बारे में बताना होता है और उन्हें गुलाब जामुन खिलाना होता हैl पवित्रा पूनिया और निक्की तंबोली को इस अवसर पर कई गुलाब जामुन खिलाए जाते हैंl

गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले काफी अलग हैl इस बार के बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान बतौर तूफानी सीनियर्स नजर आ आए हैंl अब तक घर से सारा गुरपाल, शहजाद देओल, निशिकांत सिंह मलकानी, नैना सिंह और शार्दुल पंडित घर से बेघर हो चुके हैंl वही घर में कई नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई हैl हालिया एंट्री अली गोनी की हुई है। अली गोनी जैस्मीन भसीन के खास दोस्त है और उनकी साइड लिया करते हैंl इस बार के बिग बॉस में राहुल वैद्य और अभिनव शुक्ला का खेल सभी को बहुत पसंद आ रहा हैl

बिग बॉस 14 में हाल ही में रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला को जेल में डाल दिया गया थाl यह बात बिग बॉस के फैंस को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने बिग बॉस के इस निर्णय को पक्षपातपूर्ण बताया थाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed