ऐसे करें बुक, मिलेगा 50 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर - Punjab Times

ऐसे करें बुक, मिलेगा 50 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर

कोरोना काल में लगे लॉकडाउन से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जिनकी नौकरी छूट गई है, जबकि कईयों के वेतन में कटौती की गई है। ऐसे में उनका बजट चरमरा गया है। ऐसी मुश्किल परिस्तिथियों में आपकी छोटी-छोटी बचत बेहद काम आ सकती है। इसकी शुरुआत आप घरों में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर से कर सकते हैं। वो दिन लद गए जब आपको गैस बुकिंग के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। आज घर बैठे आप एक मिस्ड कॉल से गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों में गैंस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर आपकी बजट पर पड़ा है। बता दें कि अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से गैस सिलेंडर की बुकिंग होती है। लेकिन, अगर आप चाहते हैं कि आपकी गैस सिलेंडर की बुकिंग सस्ते में हो तो आप यहां बताए गए कुछ तरकीब इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे बुक करेंगे सिलेंडर तो मिलेगा 50 रुपये का कैशबैक

अगर आप अमेजन पे के जरिए गैस सिलेंडर बुक करते हैं तो आपको 50 रुपये वापस मिलेंगे। अमेजन पे पर इण्डेन गैस, भारत गैस और एचपी गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक किए जा सकते हैं। अमेजन पे सिलेंडर बुकिंग पर 50 रुपये का कैशबैक दे रहा है। इसके लिए आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा, इसके बाद अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें। आपको अमेजन पे के जरिये पेमेंट करना होगा।

कब तक है ऑफर

बता दें कि यह ऑफर केवल 31 अगस्त ही है। गैस सिलेंडर का पेमेंट होने के बाद यह आपके घर में डिलीवर हो जाएगा। मालूम हो कि आप उमंग ऐप की मदद से भारत, इंडेन और एचपी समेत सभी कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं। सबसे पहले गूगल प्‍ले स्‍टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर इस ऐप को डाउनलोड करें। अब ऐप खोलें और ऑन-स्क्रीन दिशा-निर्देशों के हिसाब से रजिस्टर करें। इसके बाद बताए गए निर्देशों का पालन करें आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed