टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा, टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है के 3 एक्टर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल, इंडस्ट्री के तीन और स्टार संक्रमित पाए गए हैं। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के तीन एक्टर की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन तीनों में सचिन त्यागी (मनीष), समीर ओंकार (समर्थ) और स्वाति (स्वाति गोयनका) का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इन तीन स्टार्स के साथ ही चार स्टाफ मेंबर भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

तीन एक्टर्स के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मेकर्स की ओर से स्टेटमेंट जारी कर आधिकारिक जानकारी दी गई है। इस स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा स्वाति चिटनिस, समीर ओंकार और सचिन त्यागी कोविड-19 पॉजिटिव हैं और तीनों के कोई भी लक्षण नहीं थे। सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें अब घर में क्वारंटाइन किया गया है।’

स्टेटमेंट में आगे कहा गया है, ‘बीएमसी ने उन्हें इसके लिए सलाह दी थी, क्योंकि उनके लक्षण नहीं थे। इसके बाद पूरी टीम को आईसोलेशन में रखा गया और सभी का टेस्ट करवाया गया है। चार क्रू मेंबर्स का टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। बीएमसी को सूचित कर दिया गया है और पूरे सेट को सेनेटाइज करवाया गया है। अभी सभी होम क्वारंटाइन रहते हुए मेडिकल सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। हम लगातार उनके संपर्क में हैं, क्योंकि उनकी हेल्थ हमारी प्राथमिकता है। हम सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित करना जारी रखेंगे कि सभी सुरक्षा और एहतियाती उपायों का पालन किया जाए।’

पॉजिटिव आने के बाद तीनों स्टार्स ने अलग-अलग स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले भी टीवी जगत के कई स्टार्स कोविड-19 पॉजिटिव आ चुके हैं और कई स्टार्स ठीक भी हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed