घरेलू रसोई गैस के घट गए दाम, आज से गैस के देने होंगे इतने पैसे - Punjab Times

घरेलू रसोई गैस के घट गए दाम, आज से गैस के देने होंगे इतने पैसे

कोरोना वायरस के इस संकट की घड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैर-सब्सिडाइज्‍ड LPG Gas Cylinder यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों में कटौती की है। आम आदमी के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एएनपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 61.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं।

ये हैंं एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 744 रुपये रह गई है जो 805.50 रुपये थी। इसी प्रकार, कोलकाता में 744.50 रुपये, मुंबई में 714.50 रुपये और चेन्‍नई में 761.50 रुपये हो गई है जो क्रमश: 839.50 रुपये, 776.50 रुपये और 826 रुपये हुआ करती थी।

LPG Price from 1 April 2020

19 kg  के एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी घटीं

Indian Oil  की वेबसाइट के अनुसार, 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई है जो पहली अप्रैल से प्रभावी है। दिल्‍ली में 19 किग्रा का रसोई गैस सिलेंडर 96 रुपये सस्‍ता हुआ है। पहले इसकी कीमत 1,381.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी जो पहली अप्रैल से घटकर 1,285.50 रुपये हो गई है। इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें घटकर 1,348.50 रुपये, मुंबई में 1,234.50 रुपये और चेन्‍नई में 1,402 रुपये हो गई है।

19 kg  के एलपीजी सिलेंडर के पिछले दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed